यूपी : दरोगा समेत तीन पुलिस कर्मियों के जान देने पर मचा कोहराम

बागपत ! पुलिस विभाग और तीन परिवारों के लिए शुक्रवार काला दिवस साबित हुआ। 24 घंटे के अंदर बागपत से जुड़े तीन पुलिसकर्मियों ने अलग-अलग स्थानों पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इसमें बागपत के बालैनी थाने में तैनात एसएसआई मधूप सिंह ने गाजियाबाद में, दिल्ली पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल नरेश पाल और बिजनौर में तैनात सिपाही अंकुर राणा ने अपनी-अपनी सर्विस रिवॉल्वर और राइफल से गोली मारकर जान दे दी। इसमें दरोगा मधूप सिंह इलाहाबाद, सिपाही अंकुर राणा और हेडकांस्टेबल नरेशपाल बागपत के रहने वाले हैं। खुदकुशी के पीछे गृह कलह से लेकर नौकरी में तनाव होना बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक तीनों पुलिसकर्मियों की आत्महत्या के सही कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार बालैनी थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर/एसएसआई लगभग 40 वर्षीय मधुप सिंह मूलत: इलाहाबाद के थाना कोराऊ के झलवा गांव के रहने वाले थे, लेकिन पिछले काफी समय से गाजियाबाद के थाना कविनगर के अंतर्गत संजय नगर में परिवार के साथ रहते थे। बताया जाता है कि वह 15 अगस्त गुरुवार को बागपत जनपद के बालैनी थाना क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात थे।रात्रि में वह गाजियाबाद के लिए निकल गए थे, लेकिन शुक्रवार सुबह बागपत बालैनी थाने में ड्यूटी पर आमद कराने से पहले ही अपने आवास पर सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। इस घटना की जानकारी जैसे ही बागपत पुलिस को मिली, महकमे में हड़कंप मच गया। बागपत से भी कई पुलिस अफसर व कर्मी कविनगर उनके आवास पर पहुंच गये। लेकिन खुदकुशी के पीछे सीधे तौर पर कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है। हालांकि गृहकलह के चलते खुदकुशी की बात सामने आ रही है।इसके अलावा, बागपत के दोघट थाना क्षेत्र अन्तर्गत निरपुड़ा गांव निवासी लगभग 25 वर्षीय सिपाही अंकुर राणा ने भी बिजनौर में ड्यूटी के दौरान सर्विस राइफल से खुद का भेजा उड़ा दिया। बताया जाता है कि वह तनाव में था, जबकि दो दिन पूर्व ही वह घर से परिजनों से मिलने के बाद ड्यूटी पर बिजनौर गया था। बताया जाता है कि पांच माह पूर्व ही उसकी शादी खेकड़ा के बसी गांव में हुई थी, लेकिन पत्नी अक्सर बीमार रह रही थी, इसको लेकर वह तनाव में रहता था। परिजनों ने समय से अवकाश नहीं मिलने की वजह से तनाव में होने की बात कही है।इसके अलावा खेकड़ा बसी गांव के ही दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल 45 वर्षीय नरेशपाल ने भी आनंद विहार मेट्रो पुलिस चौकी पर ड्यूटी प्वांइट पर शुक्रवार तड़के तीन बजे खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। नरेशपाल रोजाना अपने गांव से ही ड्यूटी करने दिल्ली जाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News