बाराबंकी : निर्माणाधीन स्कूल एक युवक सड़ा गला शव बरामद,नही हो पाई शिनाख्त

बाराबंकी ! रामनगर थाना क्षेत्र के किशनपुर स्थित एक निर्माणाधीन प्राइवेट महाविद्यालय में कमरे के अंदर सड़ा गला शव बरामद हुआ। तेज उठती दुर्गंध पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर मिले हालात से हत्या कर शव को छुपाने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

दो दिनों से आ रही थी तेज बदबू

रामनगर थाना क्षेत्र के किशनपुर में पिछले कई सालो से पार्वती देवी महाविद्यालय का निर्माण चल रहा है। कई महीनों से निर्माण कार्य बंद हो जाने के कारण यहां पर जंगल झाड़ियां उग आई हैं बीते 2 दिनों से उक्त महाविद्यालय के अंदर से तेज दुर्गंध आ रही थी। आसपास के रहने वाले किसान गुरुवार को जब फिर उधर से निकल रहे थे तो तेज दुर्गंध को लेकर वह अंदर पहुंचे। निर्माणाधीन महाविद्यालय के एक कक्ष में सड़ा गला शव देख सभी की आंखें फटी रह गई। ग्रामीणों की सूचना पर रामनगर पुलिस भी मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्त का प्रयास किया गया मगर उसकी पहचान नहीं हो सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News