अयोध्या : नागपंचमी पर गहनाग मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने की नाग पूजा

अयोध्या ! जनपद की प्रसिद्ध नाग पीठ गहनाग देव मंदिर पर नाग पंचमी पर श्रद्धालुओं का सुबह से तांता लगा रहा।बड़ी संख्या में लोगों ने सुबह सुबह मंदिर पर पहुँच कर नाग देवता की पूजा की और दूध चढाकर अपने परिवार और क्षेत्र की सलामती की दुआ की।
अमानीगंज विकासखण्ड के गहनाग गाँव में स्थित नाग देव मंदिर पर नागपंचमी पर नागपूजा की वर्षों पुरानी परम्परा रही है प्रातः काल भोर में पवांर बंशीय क्षत्रियों द्वारा हवन पूजन के बाद मंदिर के पुजारियों द्वारा नाग पूजा शुरू की जाती है ऐसी मान्यता है कि नागपंचमी पर नाग देवता स्वयं प्रगट हो कर दर्शन देते हैं जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग नागपंचमी के अवसर पर सुबह से ही मंदिर पर पहुंचने लगते हैं
मंदिर के पुजारी रामबिहारी तिवारी ने बताया कि तीन बजे तक पच्चीस हजार के लगभग लोगों ने पूजा कर दर्शन कर पुण्य लाभ लिया।इस अवसर पर प्रशासन के द्वारा बड़ी संख्या पुलिस के जवानों के मंदिर पर सुरक्षा के दृष्टि से तैनात किया गया था।
