अयोध्या से 24 घंटे में लापता हुईं दो लड़कियां, तलाश में जुटी पुलिस

अयोध्या। यूपी के अयोध्या से 24 घंटे के अंदर दो लड़कियां लापता हो गई हैं। दोनों मामलों में अयोध्या पुलिस ने परिवार की तरफ से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लड़कियों की तलाश शुरू कर दी है। बलरामपुर जिले से अपनी मां के साथ अयोध्या दर्शन करने आई युवती कोमल सिंह तुलसी उद्यान से लापता हो गई। वहीं, दूसरी तरफ थाना रौनाही क्षेत्र के अरथर गांव से कक्षा 10 की नाबालिग छात्रा सोहावल स्थित एक विद्यालय में पढ़ने गई थी, जिसके बाद वह घर नहीं लौटी।
अयोध्या दर्शन करने आई थी युवती
बलरामपुर जिले से अपनी मां के साथ अयोध्या दर्शन करने आई युवती कोमल सिंह तुलसी उद्यान से लापता हो गई है।
मां बेटी दर्शन के बाद तुलसी उद्यान में विश्राम कह रही कर रही थी, तभी बेटी कोमल सिंह पानी लेने तुलसी उद्यान से बाहर निकली और फिर वापस नहीं लौटी। मां की तहरीर पर कोतवाली अयोध्या में मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस उसे रेलवे स्टेशन धर्मशाला व अन्य स्थलों पर सीसीटीवी के माध्यम से तलाश कर रही है।
स्कूल से घर नहीं लौटी 10वीं की छात्रा
दूसरी, तरफ थाना रौनाही के अरथर से कक्षा 10 की नाबालिग छात्रा सोहावल के एक निजी स्कूल में पढ़ने गई थी और फिर वह शाम तक घर वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद पिता की तहरीर पर थाना रौनाही में मुकदमा दर्ज कर इस मामले में भी पुलिस सक्रिय हो गई है। दोनों मामलों में पुलिस दोनो लड़कियों को तलाश रही है। पर अभी तक दोनों लड़कियों का कोई सुराग नहीं लगा है।
