अमरोहा में ड्यूटी सिस्टम से परेशान पुलिस कांस्टेबल ने थाना परिसर में फांसी लगाकर दी जान

अमरोहा(यूपी) ! मंडी धनौरा थाने में तैनात कांस्टेबल ने थाने में बने कमरे में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक सिपाही ने अपनी जेब में सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने पुलिस ड्यूटी सिस्टम को लेकर नाखुशी जाहिर की है। चर्चा है कि कुछ अफसरों पर भी प्रताड़ना का आरोप लगाया है, हालांकि एसओ ने सुसाइड नोट में किसी अफसर का नाम नहीं होने की बात कही है।थाना परिसर में बने कमरे में फांसी लगाकर जान देने वाला मंडी धनौरा थाने में तैनात सिपाही पंकज बालियान पुत्र नरेश बालियान निवासी मोहम्मद मारन थाना बाराह कला जिला मुज्जफरनगर था। मृतक सिपाही 2011 बैच का कांस्टेबल था। देर रात अपने साथियों के साथ रामलीला मैदान में चल रही नुमाइश देखकर लौटा था। मृतक ने सुसाइड नोट छोड़ा है।चर्चा है कि सुसाइड नोट में पंकज ने अपने कुछ अफसरों की कार्यशैली से नाखुशी जाहिर करते हुए पुलिस ड्यूटी सिस्टम से परेशानी बताई है। उसने पुलिस ड्यूटी सिस्टम को उत्पीड़न करने वाला बताया है। जानकारी मिलने के बाद सीओ मोनिका यादव ने थाने पहुंच कर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम को भेज दिया है । जानकारी मिलने पर मृतक सिपाही के परिजन भी पहुंच गए। मृतक के पिता ने प्रभारी निरीक्षक नरेश बालियान पर पंकज की हत्या का आरोप लगया है। पिता का आरोप है कि दो दिन पूर्व ही पंकज छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर लौटा था। मृतक ने पिता से प्रभारी निरीक्षक द्वारा प्रताड़ित करने की बात कही थी।प्रभारी निरीक्षक मंडी धनौरा मुकेश कुमार ने बताया कि सिपाही पंकज ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मृतक का सुसाइट नोट मिला है, जिसमें उसने किसी अधिकारी या अन्य किसी व्यक्ति को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है।
