अयोध्या जिले के सबसे बड़े शराब व्यवसाई राकेश जायसवाल भाजपा में हुए शामिल-राजेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट

0

राजेन्द्र तिवारी “राजन” की रिपोर्ट

सोहावल(अयोध्या) ! 54 लोकसभा चुनाव फैजाबाद भाजपा कार्यालय पर जिले के सबसे बड़े शराब व्यवसाई व युवा नेता जिला पंचायत सदस्य सोहावल रश्मि जायसवाल के पति राकेश जायसवाल ने लावलश्कर के साथ आज बीजेपी का दामन थाम लिया है।जिला अयोध्या के सोहावल तहसील अंतर्गत सुचित्तागंज बाजार निवासी व सोहावल द्वितीय से लगातार भारी मतों से जीतती चली आ रही रश्मि जायसवाल के पति व जिले के सबसे बड़े शराब व्यवसाइयों में सुमार राकेश जायसवाल ने आज भाजपा का दामन थाम लिया है।

भाजपा के जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय ‘बादल’ के नेतृत्व में अपने दर्जनों ग्राम प्रधान. बीडीसी सदस्य सहित लावलश्कर के साथ आज 54 लोकसभा जनपद फैजाबाद स्थित भाजपा कार्यालय पर राकेश जायसवाल ने बीजेपी का झंडा थाम लिया है. कई वर्षों तक सोहावल क्षेत्र में कद्दावर युवा सपा नेता के रूप में अपनी पहचान बनाए रखने वाले व कई वर्षों से सपा पार्टी के कट्टर समर्थक रहे राकेश जायसवाल भाजपा में शामिल होने के बाद कहा कि ‘सबका साथ सबका विकास’ का दावा करने वाली भाजपा पार्टी की रीतियों और पीएम मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर मैंने भाजपा पार्टी को मजबूत करने के लिए भाजपा का दामन थामा है।

राकेश जायसवाल के बीजेपी में शामिल होने पर समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.राकेश जायसवाल की क्षेत्र में मजबूती से पकड़ की बात करें तो विगत जिला पंचायत चुनाव में इनकी पत्नी रश्मि जायसवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रही जिला पंचायत सदस्य प्रत्यासी पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद की पत्नी सोना देवी को करारी शिकस्त दिया था.गरीबों. मजलूमों की बढचढ कर मदत करने और सामाजिक कार्यो में निरंतर भागीदारी रखने की वजह है कि आज बीजेपी में इनको बड़ा सम्मान मिला है.कार्यक्रम के दौरान 51 किलो की माला पहनाकर राकेश जायसवाल का पार्टी कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News