संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फांसी के फंदे से लटकती मिली नवविवाहिता
मवई(अयोध्या) ! मवई थाना क्षेत्र की चौकी बाबा बाजार अंतर्गत मत्था नेवादा गांव में रविवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव कमरे की छत में लगे हुक से दुपट्टे के फंदे से झूलता पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे मवई के थाना प्रभारी विनोद कुमार व बाबा बाजार चौकी प्रभारी सजंय सिंह ने घटना की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।
मत्था नेवादा गांव निवासी राम शंकर के छोटे भाई विजय की पत्नी को रात में प्रसव पीड़ा हुई। तो घर के सभी लोग वाहन की व्यवस्था कर उसकी डिलेवरी कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली चले गये थे। घर में राम शंकर का छोटा भाई अजय और राम शंकर की पत्नी रेखा ही थे। सुबह अजय भी बकरी चराने चला गया था।जब वह 11 बजे खाना खाने के लिए घर आया और भाभी रेखा को खाना निकालने के लिए आवाज दी। तो अंदर से कोई जवाब नही आया।इस वह कमरे के अंदर गया तो उसके होश उड़ गये। देखा तो कमरे में छत के हुक से दुपट्टे के फंदे से भाभी रेखा(19) पत्नी राम शंकर का शव झूल रहा था। वह रोता बिलखता हुआ बाहर आया और पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी।