पैरामिलेट्री जवानों के साथ पटरंगा एसओ ने किया पैदल मार्च,माइक से एलाउंस कर जनता को दिलाया सुरक्षा का भरोसा
पटरंगा थाना क्षेत्र में चिन्हित चार गांव की गलियों में खाकी ने किया रूटमार्च
अयोध्या ! अराजक तत्वों सावधान ? आपकी तनिक सी हरकत आपको सलाखों के पीछे पहुंचा देगी।क्योंकि इस समय खाकी पूरी तरह मुस्तैद हो चुकी है।कुछ इस प्रकार आमजनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए रूदौली तहसील की उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह जे नेतृत्व में पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष सिंह पैरमिलेट्री के जवानों ने पैदल फ्लैग मार्च किया।
पटरंगा थाना क्षेत्र में चिन्हित क्रिटिकल गांव सीवन बाजिदपुर गेरौड़ा कोपेपुर खड़पिपरा गांव में एसडीएम ज्योति सिंह व सीओ धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में पटरंगा थाना प्रभारी संतोष सिंह ने पैरा मिलिट्री फ़ोर्स व भारी पुलिस बल के साथ रुट मार्च कर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भयमुक्त माहौल के लिए जनता को जागरूक किया।और साथ ही लोगों को सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया।पटरंगा थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि सीवन गांव से निकली जवानों की टोली ने बाजिदपुर गेरौडा कोपेपुर खड़पिपरा गावो व उनके मजरों में पैदल रूट मार्च कर भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने का भरोसा दिलाया गया।इन्होंने बताया कि इस समय मुकदमों में वांछित रूप से फरार चल रहे अपराधियो की धरपकड़ के लिए भी अभियान चलाया गया है।साथ अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने के लिये गांवो में मुखविर के रूप में मौजूद सूचना तंत्र को भी जागरूक कर दिया गया है।इन्होंने स्पष्ट कहा कि इस समय चुनावी माहौल शुरू हो चुका है।गांवो में कायम अमन चैन शांति को यदि किसी ने भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही तय है।
वरनेबल पीड़ितों के घर पहुंचीं खाकी
पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया क्रिटिकल ग्राम कोपेपुर,गेरोंडा व बरनरेबल ग्राम सीवन वाजिदपुर व खण्डपिपरा का सीपीएमएफ के जवानों व भारी पुलिस बल के साथ भ्रमण किया गया।भ्रमण के दौरान बरनरेबल पीड़ित से मुलाकात कर उन्हें भयमुक्त होकर मतदान करने को कहा गया साथ ही क्षेत्रीय दुराचारियो के घर दस्तक भी दी गयी।