वायुसेना की बड़ी कार्रवाई से अवध में जश्न का माहौल,ढोल नगाड़ों के बीच थिरके युवाओं के पग।

जगह जगह ढोल नगाड़े आतिशबाजी के साथ लोगों ने मनाया जश्न,मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी की अगुवाई में दर्जनों भाजपाइयों ने जश्न मनाकर पीएम मोदी व सेना का किया जयघोष।
मवई(अयोध्या) ! पुलवामा अटैक के बाद पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल का था।देश का हर शख्स इस अटैक के बाद बदले की कार्रवाई की मांग केंद्र सरकार से कर रहा था।इस बीच मंगलवार सुबह सुबह बड़ी खबर आई कि भारतीय वायु सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर आतंकी ठिकानों पर एक हजार किलो बम गिराए।इस खबर के आने के साथ ही अयोध्या जिले के ग्रामीण क्षेत्र में जश्न का माहौल दिखा।पटरंगा मंडी के गायत्रीनगर में मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी की अगुवाई में दर्जनों भाजपाइयों ने सेना की कार्यवाई का जश्न ढोल नगाड़ों के बीच आतिशबाजी और मिठाई बांटकर किया।साथ ही सरकार से ये मांग की कि आतंक के खिलाफ ये कार्यवाही रुकनी नहीं चाहिए।पूरा देश सरकार और सेना के साथ खड़ा है।इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि प्रभु श्रीराम के चरण अनुरागी सेवक हनुमान जी की दृष्टि आतंकवादियों पर भारी पड़ गई।आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री की अगुवाई में वायुसेना के जवानों ने जो कार्रवाई की है ये पुलवामा के शहीद सैनिकों के लिये सच्ची श्रद्धांजलि है।वतन के लिए जीता हूं मरने की भी कसम खाई है,बुझी हुई मशाल को फिर से हमने जलाई है छप्पन इंची सीने की नाप ले लोे कुछ सांसे पाकिस्तान तू और ले ले अब तेरी अंतिम विदाई है।
अपनी इस रचना को पढ़ते हुए पाकिस्तान को आगाह किया कि अब तेरा बुरा वक्त शुरू हो चुका है।भाजपा नेता आकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का सीना 56 इंच का ही है।इन्हें कोई छेड़ेगा तो उसे ये कभी नही छोड़ेगा।और आज वायुसेना की कार्रवाई से पाक का जर्रा जर्रा थर्रा गया है।इस अवसर पर मवई मंडल अध्यक्ष निर्मल शर्मा प0 ओमप्रकाश मिश्र राजेश मिश्र विजय मिश्र अमरनाथ गुप्त केशरी नंन्दन गुप्त राम आसरे यादव अनूप मिश्र’गुरुजी अजय शुक्ल दीपक शुक्ल मैकूलाल यादव रमेश मिश्र राजेश शर्मा आदि भाजपाइयों ने ढोल नगाड़ों की ध्वनि पर झूमकर नाचे और फूल गुलाल उड़ाकर होली से पहले ही होली का पर्व मनाया।
ऐसे मनाया जश्नसुबह आंख खुलने के साथ जैसे ही ये खबर आम हुई कि भारतीय वायु सेना ने आतंकी ठिकानों को नेस्तेनाबूत कर दिया है।तो लोगों में ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा।मवई क्षेत्र में भाजपा नेता राजीव तिवारी के समर्थन में दर्जनों लोग हाथ मे तिरंगा झंडा लेकर बाहर आ गए और मिठाई बांटकर व आतिशबाजी छोड़कर इस खुशी का इजहार किया।इसके अलावा हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्त्ताओं ने भी मवई चौराहे पर जश्न मानकर जिंदाबाद के नारे लगाए।इस अवसर हेमंत यज्ञसैनी संतोष मिश्र आदि लोग सामिल रहे।क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता रघुनंदन चौरसिया ने कहा कि हम भारतीय सेना को बधाई देते हैं,जिसने हम सब का सीना चौड़ा कर दिया है।अभी ये कार्यवाई रुकनी नहीं चाहिए।पाकिस्तान ने आतंकवाद फैलाकर हमें बहुत नुक्सान दिया है।अब उसे सही जबाब देना चाहिए।ताकि आगे फिर कभी कोई इस तरह की हिमाकत न करें।
