फैंटास्टिक दुल्हनियां के बाद अयोध्या में एक और अवधी फिल्म ‘पतोहिया’ की होगी शूटिंग

अयोध्या ! जी हां देश की पहली अवधी फिल्म फैंटास्टिक दुल्हनियां बनने के बाद अब दूसरी अवधी फिल्म पतोहिया की शूटिंग शुरू हो रही है।जयसी ड्रीम्स वर्ल्ड फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही अवधी फीचर फिल्म ‘पतोहिया’ का शुभारम्भ भाजपा नेता व हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अभिनेता अतुल सिंह, निर्देशक अंकित पाण्डेय,लेखक विनय प्रताप सिंह तोमर,जीतू वर्मा,अजय,अभिनेत्री अंजलि, काजल चौबे, काजल तिवारी, गायक संजय उपाध्याय, जावेद शाह, गायिका रचना वर्मा, पीआरओ संगीता गौड़, कोरियोग्राफर राना, वेद व्यास पाण्डेय समेत अन्य कलाकार मौजूद रहे।कन्ट्रोलर कार्तिक कुमार व प्रोड्यूसर पूजा पाण्डेय ने बताया कि अवधी फिल्म ‘पतोहिया’ की शूटिंग अयोध्या में ही होगी। यह फिल्म अवधी सभ्यता व संस्कृति पर आधारित होगी। यह समाज की कुरीतियों-अवधी रीति रिवाजों एवं परम्पराओं पर आधारित पारिवारिक फिल्म है। अयोध्या में बनी यह पहली अवधी फिल्म होगी। इस अवसर पर हिन्दी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. सम्राट अशोक मौर्य, दीपचंद राही, शिवकुमार मिश्र, शुभम राही, हिन्दी संस्थान के मीडिया प्रभारी विकांशू मौर्य, अनूप कुमार श्रीवास्तव व दिनेश जायसवाल मौजूद रहे।
