अमेरिका के स्टोर में अचानक शॉपिंग छोड़ कंगना के गाने पर नाचने लोग, देखें मजेदार वीडियो

0

लॉस एंजलिसः अमेरिका के एक स्टोर में लोग शॉपिंग करने में बिज़ी थे कि अचानक कुछ ऐसा होता है कि लोग नाचने लग जाते हैं। दरअसल स्टोर में अचानक बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म क्वीन का सुपरहिट गाना ‘पूरा लंदन ठुमक दा’ बजता है और लोग शॉपिंग छोड़ नाचने लग जाते हैं। स्टोर में मौजूद सभी लोग इस पूरे गाने पर नाचते हैं। जिन लोगों ने डांस में हिस्सा नही लिया वो इस मज़ेदार मूमेंट को कैमरे में कैद करते नज़र आए।

कैलिफोर्निया के सैंटा क्रूज़ में मौजूद एक रिटेल स्टोर में बॉलीवुड फ्लैश मॉब ‘Around The Wordls In 80 Dances’ हुआ। इस दौरान क्लब के लोग इस स्टोर में मौजूद थे। ये क्लब दुनिया भर के गानों पर डांस करता है। इस बार इस ग्रुप ने बॉलीवुड सॉन्ग चुना। इस वीडियो को YouTube पर शेयर किया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक 3 लाख लोग देख चुके हैं और हज़ारों कमेंट्स के जरिए अपनी पसंद बता रहे हैं।दिसंबर 2018 में US में इसी तरह का फ्लैश मॉब किया गया था, जिसमें आम लोग ही नहीं पुलिस ऑफिसर्स भी शामिल हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News