सीनियर कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री के सिद्दारमैया ने सरेआम खींचा महिला का दुपट्टा
कर्नाटक के दिग्गज कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री रह चुके के सिद्दारमैया का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे एक शिकायत करने आई महिला से सरेआम बदसलूकी की। मैसूर से सामने आए इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सिद्दारमैया पहले महिला पर गुस्सा हुए फिर उन्होंने सैकड़ों लोगों की भीड़ में महिला का दुपट्टा खींच लिया। इस शर्मनाक घटना के बाद भी कांग्रेस नेता ने माफी नहीं मांगी। हालांकि पार्टी के एक नेता ने इस पर सफाई देने की कोशिश जरूर की।
क्या-क्या हुआ?: रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला ने की शिकायत थी कि उन्होंने वोट देने के बाद अपने विधायक को अब तक नहीं देखा है। इसके बाद महिला और सिद्दारमैया के बीच तकरार हुई। इसी बीच उन्होंने महिला पर झल्लाते हुए पहले उसके हाथ से माइक छिन लिया। फिर झटके से उस दुपट्टा भी खींच डाला। इस दौरान मौके पर कई नेता मौजूद थे, उन्होंने दूर से ही सिद्दारमैया को बैठने का इशारा तो किया लेकिन वे हंसते रहे।
बेटे की शिकायत पर भड़के थे सिद्दारमैयाः उल्लेखनीय है कि जिस विधायक की शिकायत की जा रही थी वह खुद सिद्दारमैया का ही बेटा है। यतींद्र सिद्दारमैया ने 2018 में हुए चुनाव में वरुणा विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी। इस घटना पर सफाई देते हुए कांग्रेस नेता दिनेश गुंडू राव ने कहा कि सिद्दारमैया का ऐसा कोई इरादा नहीं था। माइक ले रहे थे उसी दौरान गलती से दुपट्टा भी साथ आ गया। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी समेत कई अन्य विरोधी दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।