प्रयागराज ! कुंभ 2019 के पहले शाही स्नान का पुण्य लाभ लेने के लिए लोगों का रेला रविवार देर रात से ही उमड़ पड़ा। अमरत्व की कामना के साथ गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगाने की कामना लिए चारों दिशाओं से आस्थावानों की टोली संगम की ओर कूच करती नजर आई। मेला प्रशासन का अनुमान है कि एक से सवा करोड़ श्रद्धालु मकर संक्रांति पर संगम स्नान करेंगे।
कुंभ में महिलाओं की सुरक्षा के लिए तीन अलग से यूनिट तैनात
डीआईजी कुम्भ केपी सिंह ने बताया कि महिलाओं के लिए तीन अलग से यूनिट तैनात की गई है। 20 हजार जवान पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स और अन्य फोर्स के लगाए गए हैं। आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) भी तैनात की गई है। लोगों से अपील है कि अपने वाहन बीच सड़क पर खड़े करने की बजाय मेला क्षेत्र के आसपास बने पार्किंग स्थल पर खड़े करें।
सुबह शाही स्नान और अमृत वेला में होगा पूजन
किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने बताया कि जूना अखाड़े के साथ शाही स्नान के बाद शाम को अमृत वेला में गंगापूजन होगा, जिसमें जूना अखाड़े की महिला संन्यासी भी शामिल होंगी।
जूना के साथ शाही स्नान करेगा किन्नर अखाड़ा
कुंभ मेला में मकर संक्रांति पर होने वाले पहले शाही स्नान पर जूना अखाड़े के साथ किन्नर अखाड़ा भी संगम में स्नान करेगा। शाही स्नान के मार्ग पर जूना अखाड़ा आगे होगा और पीछे किन्नर अखाड़ा होगा। सोमवार को दोनों अखाड़ों के बीच हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।