नये घर में कदम रखने के पहले इज्जत घर मिलेगा दान,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में एक-दूजे के हुए 21 जोड़े।

रूदौली(अयोध्या) ! कहते हैं बड़े किस्मत वालों का ब्याह भगवान राम के शुभ विवाह के दिवस पर होता है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 21 ऐसी सौभाग्यशाली गरीब कन्याएं जीवन भर के लिए वैवाहिक बंधन में बंध गईं।
https://youtu.be/8kenkkr2rLMतहसील रूदौली के जखौली गांव में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह।
विभाग ने बड़ा ऐलान किया कि नवविवाहिता अपने नये घर में कदम रखें। इससे पहले उनके लिए इज्जत घर बनेगा।सोमवार को रुदौली ब्लॉक क्षेत्र के जखौली में स्थित एचएसआई कालेज में सामूहिक विवाह बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ।यहां बतौर मुख्य अतिथि सार्वजानिक उपक्रम एवं संयुक्त निगम समिति के चेयरमैन व विधायक रामचंद्र यादव ने कन्याओं को आशीर्वाद दिया। सामूहिक विवाह में पूरा प्रशासनिक अमला यहां घरातियों की भूमिका में नजर आया। वर पक्षों की खातिरदारी में विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी दौड़ते दिखे। स्वागत से लेकर सभी रस्म अदायगी निभाने में पुलिस के जवान सक्रिय रहे। विवाह समारोह के आयोजक डीसी मनरेगा नागेंद्र मोहन त्रिपाठी ने ग्राम विकास अधिकारी सत्येंद्र यादव की वर-वधुओं और उनके साथ आए परिजन व रिश्तेदारों के नाम नोट करने की ड्यूटी लगा रखी थी।
बाद में इनके खातिरदारी में नाश्ता व लंच पैकेट मुहैया कराने का जिम्मा सिक्रेटरी रामनयन यादव की थी। शादी समारोह में डीसी मनरेगा नागेंद्र मोहन त्रिपाठी, डीसी एनआरएलएम राम बहाल यादव, एडीओ कोआपरेटिव जयचन्द्र, दारोगा भीम सेन यादव, उपनिरीक्षक रणजीत यादव, सांसद प्रतिनिधि शिव गोविंद पांडेय, कॉलेज के प्रबंधक शकील अहमद, रक्षाराम यादव, रामसरन वर्मा, प्रधान अरविन्द वर्मा, अर्जुन सिंह, अमरेश कुमार, रामभवन रावत, अनूप श्रीवास्तव, रूद्र प्रकाश वर्मा व आनंद गुप्त समेत वर-वधु पक्षों के परिवार व नाते-रिश्तेदार मौजूद रहे।
पांव पुजाई में शैक्षिक संस्थाओं की ओर से मिले दानसामान्य वैवाहिक उत्सव की तरह यहां पांव पुजाई की रस्म भी अदा की ग ई। इसमें शैक्षिक संस्थाओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पांव पुजाई स्वरूप दान प्रदान किए। जखौली के ग्राम प्रधान रामप्रेस यादव ने वधुओं को एक-एक अंगूठी और अमर चन्द्र पटेल इंटर कालेज के प्रबंधक रुद्र प्रकाश की ओर से सभी दूल्हे को एक-एक अंगूठी दान किया गया। इसी तरह बाबा शिवराज बली स्मारक जूनियर हाईस्कूल हुसैनगंज जखौली के प्रबंधक अनूप श्रीवास्तव व मंत्री हरिकिशोर श्रीवास्तव की ओर से प्रत्येक जोड़े को सात-सात बर्तन पांव पुजाई में दान किये हैं।
