सुल्तानपुर / प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में मारपीट, गाड़ियों में लगाई आग

सुल्तानपुर: नवरात्र के समाप्त होने के बाद यहां दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन को लेकर शुक्रवार रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। अराजकतत्वों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए उन्हें आग के हवाले कर दिया। कई दुकानों में लूटपाट भी की गई। तनाव को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
कूरेभार थाना क्षेत्र का मामला: जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र के नेवरी गांव, ढोढवा और चक मर्दानी गांव के लोग नेवरी चौराहे से विसर्जन के लिए दुर्गा प्रतिमा को लेकर निकल रहे थे। इसी दौरान नेवरी गांव के लोगों ने ढोढवा के लोगों से आगे निकलने के लिए रास्ता मांगा। रास्ता न मिलने पर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। मामला बढ़ने के बाद चक मर्दानी गांव के लोग भी नेवरी गांव वालों के समर्थन में आ गए। नेवरी व चक मर्दानी और दूसरी तरफ से ढोढवा गांव के लोगों के बीच पथराव शुरू होने के बाद मामला और बिगड़ गया।
बवाल बढने के बाद उग्र भीड़ ने कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया और गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की। सूचना पाकर जब कई थानों की पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे, तब स्थिति पर काबू पाया जा सका। बाद में अधिकारियों ने किसी तरह से प्रतिमा का विसर्जन करवाया। तनाव को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है।
सीओ बल्दीराय लेखराज सिंह ने बताया कि अब स्थित कंट्रोल में है, दोषियों को चिंहित कर उन पर कार्रवाई की जा रही है।
