बहादुरी के लिये राष्ट्रपति पद से सम्मानित हो चुके जोगेंद्र कुमार बने फैजाबाद के नये एसएसपी

0

लखनऊ ! लखनऊ की एटीएस टीम को मिली कामयाबी। तीन लाख की फेक करेंसी के साथ महिला गिरफ्तार।एटीएस की टीम ने गाजीपुर से किया गिरफ्तार। पति के कहने पर पत्नी करती थी फेक करंसी का काम। पति का है आपराधिक इतिहास।एटीएस के एसपी रहे जोगिंदर कुमार ने जारी किया प्रेसनोट।जोगिंदर कुमार अब बन चुके हैं फैजाबाद के एसएसपी।

राजस्थान प्रांत के वाडमेर के निवासी है।

फैजाबाद ! जिले की कमान सँभालने वाले जोगेंद्र कुमार बने नये एस एस पी बहादुरी के लिए पा चुके हैं राष्ट्रपति पदक।कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त कर गुंडे ,माफियाओं को जेल की राह दिखाने वाले बहादुर एसएसपी ने 18 अप्रैल 2012 में 15 हजार के इनामिया बदमाश धीरज सिंह और विकास को एक मुठभेड़ में मार गिराया था। ये बदमाश गृह स्वामी की हत्या कर उसी के घर मे छुप गये थे।बचाव में दौड़े इंस्पेक्टर कोतवाल गोबिंद सिंह की हत्त्या कर दी थी और दो मासूम बच्चों को सकुशल बचा लिया था। जालीपा बाड़मेर के हेमाराम जी पुनिया के घर जन्मे जैसलमेर कालेज के लेक्चरल पद पर कार्य करने के बाद सेल टैक्स में अफसर और फिर उसी बिभाग में एसीटीओ इसके बाद 2007 में भारतीय पुलिस सेवा में एसपी का कैडर मिला।अपराधियो,गुंडों,माफियाओं,के लिए काल जानें वाले जोगेंद्र कुमार से लोग भय खाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News