June 20, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 68वें जन्मदिन पर वाराणसी में 600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

images-8.jpeg

वाराणसी ! संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वाराणसी में अपना 68वां जन्मदिन मनाएंगे। बर्थडे रिटर्न गिफ्ट में वे करीब छह सौ करोड़ की परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे और लोगों से जन्मदिन की खुशियां साझा करेंगे। स्कूली और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों से बात करेंगे।चार साल में प्रधानमंत्री की अपने संसदीय क्षेत्र में यह चौदहवीं यात्रा होगी। पिछली यात्राओं में प्रधानमंत्री काशी को हमेशा विकास परियोजनाओं का तोहफा देते रहे हैं। इस बार की यात्रा न केवल प्रधानमंत्री के लिए बल्कि काशी के लिए भी खास मायने रखती है। पहली बार पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ की नगरी में जन्मदिन की खुशियां बांटेंगे।इस मौके के साक्षी बनेंगे स्कूली और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे। पार्टी सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री मोदी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के साथ शहर में भ्रमण कर बनारस को भी देखेंगे।प्रोटोकाल के मुताबिक वे करीब 19 घंटे काशी में गुजारेंगे। वे सोमवार की शाम पांच बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वायु सेना के विमान से डीरेका जाएंगे। डीरेका में उनका स्वागत आंगनबाड़ी व आशा कार्यकत्री करेंगी। करीब दस मिनट बाद वह शहर से 12 किमी दूर नरउर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों से मिलेंगे। वहां से लौटने के बाद डीरेका गेस्ट हाउस में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों से मिलेंगे। दूसरे दिन मंगलवार को सुबह 9.30 बजे एम्फीथिएटर मैदान में सभा को करेंगे। वहीं पर वैदिक विज्ञान केन्द्र, अटल इन्क्यूबेशन सेंटर, रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑफ्थेल्मोलॉजी, चोलापुर में 132 केवीए का उपकेन्द्र और बिजली व पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर आज रिहा होंगे पांच बंदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर सोमवार को गोरखपुर जेल से पांच बंदियों की रिहाई होगी। इनकी अंतिम सूची जेल प्रशासन को मिल गई है। वहीं पूरे प्रदेश से 68 बंदियों को छोड़ा जा रहा है। जेल प्रशासन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पांच नामों की सूची आ गई है। सोमवार की सुबह ही उन्हें रिहा कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading