2018 में सिल्वर स्क्रीन पर छाएंगी ये फ़र्ज़ जोड़ियां

2018 में सिल्वर स्क्रीन पर छाएंगी ये फ्रेश जोड़ियां अक्षय के साथ परिणीति ‘बाहुबली’ प्रभास के साथ होंगी।

मुंबई-:
=====लो आ गया नया साल, 2018 हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड की दुनिया में बहुत कुछ नया होने वाला है सारा अली ख़ान जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर जैसे स्टार किड्स के डेब्यू से लेकर बहुत सारे बेहतरीन बायोपिक्स इस साल आपको एंटरटेन करने के लिए आ रहे हैं। कई सारी एक्शन फ़िल्म्स और कॉमेडी फ़िल्मों के अलावा एक और चीज़ है जो इस साल बॉलीवुड के सिल्वर स्क्रीन पर छाएगी और ये चीज़ है ‘फ्रेश जोड़ियां’ जी हां इस साल आपको सिल्वर स्क्रीन पर हीरो-हिरोइन की कई फ्रेश जोड़ियां देखने मिलेंगी। ये वो जोड़ियां हैं जिन्होंने एक साथ कभी काम नहीं किया। फ्रेश जोड़ियों को फ़िल्मों में देखने का एक अलग ही अनुभव होता है और इसे जनता बहुत एन्जॉय भी करती है। आइये आपको मिलाते हैं साल 2018 की फ्रेश जोड़ियों से-

[अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा]

नई-नई हिरोईन्स के साथ दिखाई देने वाले अक्षय कुमार एक बार फिर अपनी नई और फ्रेश जोड़ीदार के साथ आ रहे हैं आपको बता दें कि अपनी आने वाली फ़िल्म ‘केसरी’ में अक्षय परिणीति चोपड़ा के साथ दिखाई देंगे। ‘केसरी’ 1897 में हुए सारागढ़ी की लड़ाई की कहानी है अक्षय और परिणीति दोनों ही सी फ़िल्म की शूटिंग इस महीने के अंत में करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News