January 31, 2026

सर्द के दर्द पर समाजसेवी का मरहम, जरूरतमंद महिलाओं में साड़ियां बांट इंसानियत की मिसाल बने धर्मदत्त पाठक

IMG-20251214-WA0040.jpg

जरूरतमंद महिलाओं के चेहरों पर लौटी मुस्कान, सैकड़ों को बांटी साड़ियां

रुदौली (अयोध्या)। ठिठुरन भरी सर्दी के बीच इंसानियत की गर्माहट लेकर रविवार को लोहियापुल स्थित किसान सेवा केंद्र (पेट्रोल पंप) पर समाजसेवा की एक मार्मिक तस्वीर देखने को मिली। क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं एलएसडीपी पब्लिक स्कूल के संस्थापक श्री धर्मदत्त पाठक ने सैकड़ों गरीब व जरूरतमंद महिलाओं को साड़ियां वितरित कर उनके सर्द दर्द पर मरहम लगाया।साड़ी वितरण कार्यक्रम की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचीं। जब उनके हाथों में सम्मान के साथ साड़ी दी गई, तो चेहरे पर झलकती मुस्कान और आंखों में आभार साफ नजर आया। कई महिलाओं ने कहा कि यह केवल वस्त्र नहीं, बल्कि उनके आत्मसम्मान और उम्मीदों का सहारा है।इस अवसर पर धर्मदत्त पाठक ने भावुक शब्दों में कहा कि समाज के कमजोर, असहाय और जरूरतमंद वर्ग की सेवा करना ही उनके जीवन का संकल्प है। उन्होंने कहा कि जब तक सामर्थ्य है, तब तक पीड़ितों और गरीबों के साथ खड़ा रहना ही सच्ची मानवता है।बताया गया कि श्री पाठक पिछले लगभग तीन दशकों से रुदौली, सोहावल और मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्रों में लगातार सेवा कार्य कर रहे हैं। गरीब परिवारों की बेटियों की शादियों में सहयोग, जरूरतमंदों को वस्त्र, राशन व आर्थिक सहायता देना उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है।क्षेत्रवासियों ने इस पहल को सच्ची इंसानियत की मिसाल बताते हुए कहा कि ऐसे लोग समाज में उम्मीद की लौ जलाए रखते हैं। ठंड में मिला यह सहारा जरूरतमंदों के लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं रहा।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading