November 2, 2025

यूपी : 30 लाख श्रद्धालुओं ने की पंचकोसी परिक्रमा व 3 लाख से अधिक लोगों ने किया रामलला का दर्शन।

IMG-20251101-WA0093.jpg

अवध की बहुप्रसिद्ध पंचकोसी परिक्रमा में दिखा श्रद्धा, आस्था और सेवा का अद्भुत संगम,करीब 30 लाख श्रद्धालुओं ने की पंचकोसी परिक्रमा व 3 लाख से अधिक लोगों ने किया रामलला का दर्शन।राम नाम के जयकारों से गुंजी रामनगरी।

अयोध्या : भगवान श्रीराम की पावन नगरी में शनिवार को आस्था का महापर्व देखने को मिला। पंचकोसी परिक्रमा में भक्तिभाव से सराबोर करीब 30 लाख श्रद्धालु शामिल हुए, जबकि 3 लाख से अधिक भक्तों ने रामलला के दर्शन कर अपने जीवन को धन्य किया। जय श्रीराम के जयकारों से पूरी अयोध्या गूंज उठी।

सुबह से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब परिक्रमा मार्ग पर उमड़ पड़ा। भक्तजन भजन-कीर्तन और ‘राम नाम’ का जप करते हुए परिक्रमा पथ पर आगे बढ़ रहे थे। हर कदम पर भक्ति का उल्लास और चेहरे पर दिव्यता का प्रकाश झलक रहा था।परिक्रमा मार्ग पर स्वच्छता, सेवा और सुरक्षा की व्यवस्था इस बार विशेष रूप से देखने को मिली। नगर निगम और प्रशासन के प्रयासों से मार्ग चौड़ा और व्यवस्थित होने के कारण श्रद्धालुओं को परिक्रमा करने में बेहद आसानी रही।

पूरे परिक्रमा पथ और मेला क्षेत्र में आईजी, डीएम और एसएसपी लगातार भ्रमणशील रहे। उन्होंने स्वयं सुरक्षा, यातायात और भीड़ प्रबंधन का जायजा लिया। जगह-जगह सुरक्षाकर्मी मुस्तैद रहे ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।वहीं जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और सेवा संस्थाओं द्वारा जगह-जगह भोजन, पानी, चिकित्सा और विश्राम की व्यवस्था कराई गई।

सेवाभाव से ओतप्रोत इन शिविरों ने अयोध्या के सामाजिक सौहार्द की मिसाल पेश की।श्रद्धालुओं ने कहा कि इस बार की पंचकोसी परिक्रमा में न केवल श्रद्धा, बल्कि अनुशासन और स्वच्छता का अद्भुत समन्वय दिखाई दिया।

प्रशासन, पुलिस और सेवादारों की सतत उपस्थिति ने परिक्रमा को निर्बाध और सुखद बनाया।परिक्रमार्थियों ने कहा कि इस बार अयोध्या में आस्था, सेवा और सुरक्षा का यह दिव्य संगम श्रद्धालुओं के हृदय में अमिट छाप छोड़ गया।हर ओर राम नाम गूंज रहा था और हर कदम पर भक्ति की अनूठी छटा झलक रही थी।

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading