जखौली गांव में पक्की दीवार गिरी,चार महिलाओं समेत छह घायल,ससुर दामाद की हालत गम्भीर

पटरंगा थाना क्षेत्र के जखौली गांव में हुआ हादसा
मवई(अयोध्या) : पटरंगा थाना क्षेत्र के जखौली गांव में जर्जर दीवार गिरने से पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।ग्रामीणों ने घायलों को सीएचसी रूदौली पहुंचाया।जहां चिकित्सकों ने दो की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
रविवार की सुबह करीब नौ बजे रामलखन अपने परिवार के साथ अपने घर में बैठे हुए थे तभी अचानक पुरानी पक्की बनी जर्जर दीवार भरभराकर गिर गई।अपने परिवार के साथ बैठे रामलखन रावत सहित पांच लोग दीवार के मलबे की चपेट में आकर घायल हो गए।घर गिरने से लोगों के दबकर घायल होने की सूचना फैलते ही गांव में अफरा तफरी मच गई और ग्राम प्रधान सहित काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई।सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला और उपचार के लिए सीएचसी रुदौली भेजा।एसओ शशिकांत यादव ने इस हादसे में राम लखन पुत्र बृजलाल व रामलखन का दामाद नन्हू निवासी नई सड़क जनपद बाराबंकी की हालत गम्भीर थी।जिन्हें सीएचसी रुदौली से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।इसके अलावा आरती 30 वर्ष,सुमन 28 वर्ष,मैना 26 वर्ष व जगरानी 55 वर्ष भी दीवार के मलवे की चपेट में आकर मामूली रुप से चोटहिल हुए थे।इस संबंध में तहसीलदार राजेश गुप्ता ने बताया की मौके पर लेखपाल को भेज कर जांच कराई जा रही है।
