July 3, 2025

राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने एससीएसटी आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष बैजनाथ रावत का किया स्वागत

IMG-20241014-WA0113.jpg

विकास कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

रामसनेहीघाट (बाराबंकी) ! नगर पंचायत रामसनेहीघाट के सुमेरगंज में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा के द्वारा एससीएसटी आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री बैजनाथ रावत का समारोह पूर्वक सम्मान किया गया। राज्य मंत्री सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बैजनाथ रावत को फूल माला पहनाकर शुभकामनाएं दी। राज्यमंत्री ने कहा कि 1980 में भाजपा के गठन के साथ बैजनाथ रावत ने सरकारी नौकरी को त्याग कर परिश्रम से भाजपा को आगे बढ़ाने का कार्य किया है।

सिद्धौर विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक राज्यमंत्री और सांसद रहे बैजनाथ रावत ने कम संसाधन से अपने छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं तक पहुंचने का कार्य किया इनके आयोग का अध्यक्ष बनने से सबको न्याय मिलेगा अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने कहा कि मुझे यहां तक पहुंचने में सब का योगदान है यह मेरा सम्मान नहीं कार्यकर्ताओं का सम्मान है सुमेरगंज के कार्यकर्ताओं ने मुझे पहले चुनाव लड़वाया और चंदा देने से लेकर मांगने तक प्रचार करने और वोट दिलवाने में माहती भूमिका निभाईं पहले बार पासी बिरादरी का कोई अध्यक्ष बना है इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव विवेक तिवारी विकास मिश्रा प्रदीप सिंह प्रदीप द्विवेदी मुलायम सिंह वीरेंद्र पांडे रामनारायण रावत राकेश लोधी सुरेंद्र कौशल विनय मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading