अयोध्या : सचिव विहीन मवई की पांच ग्राम पंचायतों में थमा विकास का पहिया

0

सचिव विहीन पंचायतों में जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए भी भटक रहे ग्रामीण,31 जनवरी को प्रधानपति द्वारा सचिव की पिटाई के बाद आई ऐसी नौबत,जूते से पिटने के बाद सचिव ने करा लिया था अपना स्थानांतरण

मवई(अयोध्या) ! विकास खंड मवई के पांच ग्राम पंचायतों में पिछले डेढ़ माह से विकास का पहिया मानों थम सा गया है।पांच ग्राम पंचायतों में अधिकारियों द्वारा अब तक सचिव तैनात न किए जाने से ऐसी नौबत आई।पूरा मामला 31 जनवरी को मवई ब्लॉक मुख्यालय में घटी घटना से जुड़ा है।
बताते चले कि सिपहिया कोटवा गांव के प्रधानपति योगराज यादव व सचिव विजय कुमार के बीच पहले से ही अनबन चल रही थी। दोनों के बीच चल रही तनातनी 31 जनवरी की दोपहर ब्लॉक मुख्यालय में देखने को मिली।जब प्रधानपति द्वारा पंचायत सचिव को जूतों से पीटा गया और इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ।इस घटना के बाद कई गांवों के ग्राम प्रधान ने पंचायत सचिव पर मनमानी व भृष्टाचार का आरोप लगाया था।इसी तरह की मनमानी को लेकर प्रधानों के अंदर ही अंदर आग सुलग रही थी जो योगराज के द्वारा भड़क गई।जिसके बाद सचिव विजय कुमार द्वारा सीडीओ से मिलकर मवई ब्लॉक से अपना स्थानांतरण करने की गुजारिश की गई।अफसरों द्वारा सचिव का तबादला तो कर दिया गया लेकिन तैनाती अभी तक नही की गई।जिसका खामियाजा पांच ग्राम पंचायतो के ग्राम प्रधानों को भुक तना पड़ रहा है।जिससे विकास कार्य बाधित हो गया है।वही सचिव की तैनाती न होने से जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।बताते चले कि मवई ब्लाक की ग्राम पंचायत सिपहिया कोटवा, मवई,जैसुखपुर,ओहरामऊ कछिया व सेवढारा ग्राम सभा सचिव विहीन चल रही है।यहाँ पंचायत सचिव इच्छाराम प्रियदर्शी को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।लेकिन अभी तक इन ग्राम पंचायतों में स्थाई सचिव की तैनाती नही हो सकी है।सचिव की तैनाती न होने से ग्राम पंचायतों में जहां विकास कार्य रुका हुआ है वही जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भी ग्रामीण दर-दर भटकने को मजबूर है।वही इस संबंध में खंड विकास अधिकारी मवई अखिलेश गुप्ता ने बताया कि उच्च अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है।उन्होंने बताया कि जल्द ही जिले से नए सचिव की तैनाती की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News