अयोध्या : रौनाही से 31 सदस्यों का जत्था परिवार के साथ सफर-ए-उमरा पर रवाना

अयोध्या ! बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर एवं उनके बड़े भाई हाजी सरफराज़ खान अपने परिवार के 31 सदस्यों के साथ सफ़र-ए-उमरा पर सौदी अरब के लिए रवाना हुए। 31 सदस्यों में परिवार की महिलाएं एंव बच्चे भी शामिल हैं।
सपा नेता एजाज़ अहमद ने बताया कि हाजी फिरोज़ खान गब्बर दो सप्ताह के लिए इस धार्मिक यात्रा पर सऊदी अरब में मौजूद मक्का एवं मदीना शरीफ में रहेंगे। इस दौरान क्षेत्र एवं गांव के लोगों ने उन्हें एवं परिवार के सदस्यों को फूल एवं माला भेंट किया।
सफर पर रवाना होने से पूर्व हाजी फिरोज़ खान गब्बर रौनाही में मौजूद मदरसा अल-जामिया-अतुल इस्लामियां पहुंच कर धार्मिक गुरुओं से आशीर्वाद लिया एवं उसके उपरांत अपने माता पिता की कब्र पर भी पहुंच कर उनके लिए दुआएं की। इस अवसर पर गब्बर के छोटे भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख सोहावल फ़िरदौस अहमद खान दौरान समाजवादी पार्टी के निवर्तमान ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, पूर्व ब्लाक प्रमुख फिरदोस अहमद खान, ज़िला पंचायत सदस्य अजय रावत, अशोक चौधरी, मोहम्मद शोएब खान मौजूद रहे।
