समाधान दिवस : रूदौली सर्किल के चारो थाने में आए 24 मामले,महज दो हुए निस्तारित

रूदौली(अयोध्या) ! सीओ सर्किल रूदौली अंतर्गत चारों थानों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन हुआ।सभी चारों थानों में कुल 24 मामले आए।जिसमें महज दो मामलों का मौके पर निस्तारण हो सका।पटरंगा थाने में आयोजित समाधान दिवस में स्वयं डीआईजी/एसएसपी मुनिराज ने पीड़ितों की फरियाद सुनी।और सभी मामलों के निस्तारण हेतु टीम रवाना करवाया।मवई में महज एक शिकायत आई।जो राजस्व से सम्बंधित रही।बाबा बाजार थाने में 6 व रूदौली में कुल 13 मामले आए।
