अयोध्या : मानव श्रृंखला बनाकर निकाली गई यातायात जागरूकता रैली

अयोध्या -शिक्षा क्षेत्र सोहावल के श्रीराम बल्लभा भगवंत विद्यापीठ इंटर कॉलेज ड्योढ़ी में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर विद्यालय परिवार व छात्र एवं छात्राओं की मानव श्रृंखला बनाई गई। इस दौरान मानव श्रृंखला बनाई गई। जिसमें कालेज के 2100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। रौनाही थाने के कोतवाल संतोष कुमार सिंह भी पुलिस टीम के साथ शामिल हुए। इस दौरान सबको सड़क सुरक्षा शपथ पांच कंपनी के कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट राकेश कुमार मौर्य ने दिलाई। प्रधानाचार्य रामकृष्ण पांडेय की अगुवाई में विद्यापीठ से किठावां चौराहा तक यातायात सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान चालकों को गुलाब का फूल देकर एनसीसी कैडेटों ने जागरूक किया।
