July 27, 2024

अयोध्या : नवविवाहिता का नेशनल हाइवे पर मिला क्षत विक्षत शव,हत्या की आशंका

0

रविवार को अपने मायके से ससुराल आई थी मृतिका

ससुराल से 7 सौ मीटर की दूरी पर मिला विवाहिता गुड़िया का शव

मवई(अयोधया) ! जिले के पश्चिमी छोर पर स्थित अशरफपुर गंगरेला जंगल के समीप नेशनल हाइवे पर एक नवविवाहिता का क्षत विक्षत शव ग्रामीणों द्वारा देखा गया।हाइवे की शव पड़े होने की सूचना मिलते ही आस-पास के ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई।उधर सूचना मिलते ही पटरंगा पुलिस भी मौके पर पहुंची।और शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
जानकारी के मुताविक रमई का इंदारा मजरे रानीमऊ की रहने वाली विवाहिता गुड़िया रविवार की देर शाम अपने मायके से आई थी।घटना की सूचना मिलते ही ग्राम कुशहा थाना पटरंगा निवासी मृतिका के पिता राम नेवल रावत भी मौके पर पहुंचे।और ज़हव कि स्थिति देख वो विलख विलख के रोने लगे।पिता ने तत्काल ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनकी बेटी की हत्या कर ससुरालीजन उसके शव को राजमार्ग पर फेंक दिया।जिससे हत्या की घटना दुर्घटना लगे।मृतिका के पिता ने इस सम्बंध में पटरंगा पुलिस को लिखित तहरीर भी दी है।हालांकि पुलिस प्रथम दृष्टया इसे दुर्घटना ही मान रही थी।लेकिन ये बात ग्रामीणों सहित मायके पक्ष के लोगों के बिल्कुल गले नही उतर रही थी।

पति के साथ ज्यादातर मायके में ही रहती थी मृतिका

बताया जाता है।कि मृतिका रविवार की देर रात अपने मायके से ससुराल आई थी।वो अपने पति देशराज के साथ आई थी।ग्रामीणों की माने तो मृतिका अधिकतम अपने पति के साथ मायके में ही रहती थी।और पति पत्नी के बीच कोई ऐसा विवाद भी नही बताया जा रहा।पति देशराज का कहना है।रविवार की रात्रि हम दोनों साथ में अपने ससुराल से आए।खाना पीना होने के बाद दोनों सो गए और सुबह ये घटना हो गई।उसका ये भी दावा है कि उसकी पत्नी आत्महत्या नही कर सकती है।

मायके से आई भारी भीड़ हुई आक्रोशित

शव को देखते ही मृतिका के मायके से आई भारी भीड़ अचानक आक्रोशित हो उठी।कुछ महिलाओं ने मृतिका की जेठानी को घसीटते हुए मारने भी लगी।लोगों का आरोप रहा कि सब इसी का हाथ है।हालांकि मौके पर मौजूद एसएचओ शिवबालक की तत्परता से कोई अन्य घटना नही हुई।एसएचओ ने मायके पक्ष के आक्रोश को भांपते हुए मृतिका की जेठानी व पति को हिरासत में लेते हुए सुरक्षित थाने ले गए।हालांकि एसएचओ इस सम्बंध में अभी कुछ भी बोलने से बचते ही रहे।

घटना को लेकर मायके पक्ष के लोगों ने उठाए कई सवाल

घटना के बाद मृतिका के पिता राम नेवल सहित अन्य लोगों ने कई गंभीर सवाल उठाए।विलखते परिजनों ने कहा रात में यहां पहुंचते ही बिटिया से फोन पर बात हुई।सब ठीक था।कोई ऐसी बात उसने नही बताई।दुर्घटना पर मायके पक्ष के लोगों ने सवाल उठाए आखिर मेरी बेटी हाइवे क्रॉस कर दूसरी सड़क पर क्यों गई।जहां शव मिला वहां जाने की कोई उम्मीद नही।घर व रास्ते में दिखे कुछ खून की बूंदों को लेकर भी मृतिका के पिता ने हत्या की आशंका जाहिर की।

घटना के बाद से मृतिका का जेठ फरार

घटना के बाद आक्रोशित भीड़ की मंशा को भांपते हुए एसएचओ ने मृतिका के जेठानी व पति को हिरासत में लिया है।लेकिन जेठ घटना के बाद से ही फरार है।वो न घटनास्थल ही पहुंचा न ही घर पर ही रहा।हालांकि गांव में अफवाहों का बाजार गर्म है।चहुंओर ग्रामीणों द्वारा हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है।लेकिन पटरंगा थाने के एसएचओ अभी कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे है।उनका कहना है उन्हें पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News