अयोध्या ! मवई में नवागत खण्ड विकास अधिकारी रमेश गुप्त ने किया पद भार ग्रहण

मवई(अयोध्या) ! नवागत खण्ड विकास अधिकारी मवई रमेश गुप्ता ने ब्लाक कार्यालय पहुंच कर अपना पदभार ग्रहण कर लिया।कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने ब्लाक के सभी अधीनस्थ कर्मचारियों की मीटिंग करके परिचय प्राप्त किया। उन्होंने उपस्थित अपने मातहतों से सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं को निष्ठा पूर्वक कार्यान्वयन कराने के निर्देश दिये। खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि कार्यालय में नियुक्त कर्मचारी समय से कार्यालय पहुंच कर अपनी ड्यूटी को अंजाम दें। उन्होंने सभी पंचायत सचिवों से कहा कि गांवों में चल रहे विकास कार्यों को बारीकी से निगरानी करने तथा पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क बना कर उनका सहयोग हासिल कर प्रभावी तरीके से विकास कार्यक्रमों को अमली जामा पहनावें।बी डी ओ रशेष गुप्ता ने कहा कि ब्लाक के सभी ग्राम प्रधान अपने गांव की जनसमस्या या अन्य कोई शिकायत हो तो उनसे मिलकर अवगत करा सकते हैं।उनकी समस्याओं का यथोचित निराकरण किया जायेगा।स्टाफ मीटिंग में एडीओ पंचायत रवींद्र कुमार वर्मा,ग्राम पंचायत अधिकारी राजीव श्रीवास्तव,ग्राम पंचायत अधिकारी रजनीश वर्मा,ग्राम विकास अधिकारी लालजी चौरसिया,करुणा शंकर,नरेंद्र वर्मा,विकास रावत,विजय गौतम,विजय कुमार,राजन कुमार,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा राकेश गुप्ता,ब्लाक कोआर्डिनेटर सोशल आडिट खालिद खान आदि उपस्थित थे।
