अयोध्या:मवई-अज्ञात कारणों से लगी आग घर का सामान जलकर राख

मवई(अयोध्या) ! पटरंगा थाना अंतर्गत अशरफपुर गंगरेला गांव में मंगलवार की रात अज्ञात कारणों से एक फूस के मकान में आग लग जाने के कारण घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।चीख पुकार पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।लेकिन तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।हल्का लेखपाल रवि कुमार वर्मा ने बताया कि आग रामखेलावन यादव के घर लगी थी।मौके पर जाकर आग से हुए नुकसान के आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंप दिया है।

