मिल्कीपुर(अयोध्या) : गेहूं के खेतों में लगी आग, 25 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

मिल्कीपुर(अयोध्या) ! मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के अलग-अलग गांव के खेतों में विद्युत शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग से कई किसानों की लगभग 30 बीघा गेहूं की तैयार खड़ी फसल जलकर राख हो गई है। अग्नि काड की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से खेतों में लगी बेकाबू भीषण आग को बुझा लिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक खंडासा थाना क्षेत्र के कोटडीह गांव में गेहूं के खेत में अचानक विद्युत शार्ट सर्किट से सोमवार को दोपहर करीब 1 बजे आग लग गई। क्योंकि खड़ी फसल के व्हिच से आग की लपटें और धुआं देख ग्रामीण मौके की ओर भागे और आनन-फानन में घटना की जानकारी खंडासा पुलिस सहित फायर ब्रिगेड मिल्कीपुर की टीम को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड कर्मी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद बेकाबू आग को बुझाया। इस अग्निकांड में राजकुमार पासी, नत्थू पासी, रामनरेश पासी, सुरेश पासी व दो अन्य लोगों की लगभग 20 बीघा से अधिक गेहूं की खड़ी फसल जलकर नष्ट हुई है। इसके अलावा इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हैरिंग्टनगंज चौकी क्षेत्र के सराय मजरा गांव में आबादी से दूर स्थित बाग के बगल परमेश्वर दीन पुत्र सूर्यपाल के गेहूं के खेत में सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने अग्निकांड की जानकारी फायर ब्रिगेड एवं स्थानीय पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझा लिया हालांकि जब तक आग बुझाई जाती तब तक परमेश्वर दीन की लगभग डेढ़ भी गेहूं की खड़ी फसल जलकर नष्ट हो चुकी थी।
