अयोध्या:भाकियू के चक्का जाम की चेतावनी से प्रशासन घबराया

भाकियू के चक्का जाम की चेतावनी से प्रशासन घबराया♦️ 48 घंटे के अंदर ही जिला प्रशासन ने गड्ढा मुक्त का कार्य चालू कराया :रुदौली अयोध्या भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं क्षेत्रीय किसानों द्वारा आज रुदौली अमानीगंज मार्ग पर चक्का जाम का कार्यक्रम रखा था । 2 दिसंबर को जिला प्रशासन व क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव व मिल्कीपुर विधायक बाबा गोरखनाथ को भाकियू के प्रदेश सचिव श्री दिनेश कुमार दुबे ने चेतावनी देते हुए कहा था 48 घंटे में रुदौली-अमानीगंज मार्ग को गड्ढा मुक्त करा दिया जाए नहीं तो किसान मजबूर होकर 5 दिसंबर को करेंगे चक्का जाम जिला प्रशासन ने 48 घंटे के अंदर ही अमानीगंज रुदौली मार्ग पर जेसीबी लगाकर मरम्मत का कार्य चालू कराया। चक्का जाम का कार्यक्रम रुदौली मिल्कीपुर विधानसभा की सीमा तमशा पुल निकट ईदगाह पर होना था जिला प्रशासन, ए डी एम प्रशासन , एसएसपी अयोध्या ,एसडीएम , सीओ , थाना प्रभारी रुदौली व खंडासा से वार्ता के बाद चक्का जाम का कार्यक्रम स्थगित किया गया । भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता व प्रदेश सचिव दिनेश कुमार दुबे कल करेंगे स्थल का निरीक्षण किया।
