July 7, 2025

अयोध्या:समाजसेवी विनोद सिंह का ऐलान जनता ने दिया आशिर्वाद तो मुज्जफरपुर गौरियमऊ संपर्क मार्ग का पहले होगा निर्माण

fb_img_16372195949012794909933423120910

समाजसेवी विनोद सिंह एक और ऐलान जनता ने दिया आशिर्वाद तो मुज्जफरपुर गौरियमऊ संपर्क मार्ग पहले होगा निर्माण

लागतार क्षेत्र की जनता वा विकास के प्रति गंभीर समजसेवी विनोद सिंह

अयोध्या रुदौली। ग्राम सभा मुज्जफरपुर ,गौरियमऊ ,अजरका, गोड़खरा आदि ग्राम सभाओं को आपस में जोड़ने वाली सड़क की खबर वा चुनाव बहिष्कार की खबर शोसल मीडिया में वायरल होने के बाद जैसे ही समाजसेवी विनोद सिंह को पता चली तत्काल उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार यतीन्द्र पांडे से बात किया और कहा कि जनता ने आशिर्वाद दिया तो करूंगा सबसे पहले मुज्जफर से दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण आप सब हमारी जनता हम आपके सेवक हैं हर संभव मदद वा विकास का किया वादा जिससे ग्रामीणों को कुछ शांति पहुंची है ग्रामीण वीरेंद्र मिश्रा अभिलाख यादव,शरद यादव, पवन वर्मा , सन्तोष पाठक ,रमेश पांडे सुनील मिश्रा साजन ,अनिल यादव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पतिराम रावत ने समाजसेवी विनोद सिंह के विचारो वा उनके वादों कि सराहना की वा मुज्जफर पुर गौरियमऊ, अज़रका, गोडखरा आदि सभी गांव के ग्रामीणों जनता से अपील की इं सता नशी नेताओ से सावधान रहें और नया चेहरा चुने जो समाज में जातिवादी की विचारधारा से ऊपर उठकर जनता के दुख दर्द में साथ दे विकास करे ऐसा नेता चुने नया चेहरा चुने बदलाव करे तभी विकास संभव ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading