गरीब बेटी की शादी के लिए राघव चरण अनुरागी दल आया आगे ,दिया 11000 का सहयोग

0

दान देहे धन न घटे दोहे को जीवन में किया आत्मसात

पुनः कन्यादान में मदद कर पेश की मानवता की मिशाल

सोहावल अयोध्या

जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्योगपति हरिओम तिवारी ने विकासखंड सोहावल की ग्राम पंचायत सारँगापुर के मजरे गोसाईं कुट्टी निवासी एक गरीब गोसाईं परिवार की पुत्री की शादी में आर्थिक सहयोग कर मानवता की मिशाल पेश की है। ज्ञातव्य हो कि उक्त परिवार में शादी आगामी 20 नवंबर को है। आर्थिक तंगी होने के कारण लड़की के पिता ने हरिओम से मदद करने का निवेदन किया था। उसी को ध्यान में रखते हुये तिवारी ने आज 11 हज़ार रुपये की सहयोग राशि भेंट कर लड़की के पिता के सर का बोझ हल्का करने का कार्य किया है। ज्ञातव्य हो कि हरिओम ने लगभग एक वर्ष पूर्व राघवचरणानुरागी नामक दल की स्थापना की है। जिसका धेय्य समाज के हर जरूरमंद व्यक्तियों की मदद करना है। कोरोना काल में भी इस दल ने लोगों की सेवा करने में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था। इसके अलावां हरिओम समय-समय पर व्यक्तिगत स्तर से भी किसी न किसी जरूरत मंदों की मदद की थी। यही कारण है कि हरिओम बहुत कम समय में ही लोगों के बीच अपनी एक नई पहचान स्थापित की है, तथा एक सच्चे जनसेवक बनकर उभरे हैं। हरिओम के अनुसार ईश्वर ने यदि हमको किसी की मदद करने के लिये सक्षम बनाया है तो मदद करने में कतई भी पीछे नहीं हटना चाहिये। क्योंकि दान देने से कभी घटता नहीं बल्कि ईश्वर हमारी भी मदद करने हेतु सदैव उपस्थित रहते हैं। समाजसेवी के इस पुनीत कार्य हेतु उनकी सभी क्षेत्रवासी प्रशंसा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News