अयोध्या : अनाथ बच्चों के पक्के मकान का सपना होगा पूरा,समाजसेवी विनोद सिंह ने भेजी ईंटे
समाजसेवी विनोद सिंह ने रजनपुर गांव के अनाथ बच्चों का लिया है जिम्मा
मवई(अयोध्या) ! मवई ब्लाक के रजनपुर गांव में गत वर्ष अनाथ हुए मासूम बच्चों के पालन पोषण की जिम्मेदारी समाजसेवी विनोद सिंह ने नागपंचमी के अवसर पर लिया था।पीड़ित बच्चे एक वर्ष से सरकारी इमदाद की बाट जोह रहे थे।कच्चा मकान बरसात में गिर जाने से खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर थे।जब मामले की जानकारी गांव वालों ने समाजसेवी विनोद सिंह के सहयोगी संदीप कुमार यादव को दिया तो जिसके बाद समाजसेवी पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे और बच्चों के रहने के लिए पक्का आवास बनवाने और किशोरी बालिका की शादी का जिम्मा स्वयं लिया।रविवार को समाजसेवी ने पक्के मकान का सपना पूरा करने के लिए कार्य शुरू करा दिया है।अनाथ परिवार के घर ईंटे पहुचाई जा चुकी है जिससे बच्चो के चेहरों पर मुस्कान छा गई है।
गौरतलब है कि मवई ब्लाक के रजनपुर गांव निवासी चन्द्रेश यादव के पिता राम जीत यादव व माता विमला देवी दोनों लोंगों की मौत विगत वर्ष एक ढेड़ महीनों के अंतराल में ही हो गई थी।जिससे बच्चे अनाथ हो गए।अब इनके परिवार में भी कोई परिवार सँभालने वाला नहीं है।और इनका कच्चा मकान बना हुआ था और यही बरसात से घर के अंदर पानी भरा हुआ था।और चंद्रेश की बहन की 7 दिसंबर में शादी भी है।जिससे परिवार बेहद परेशान था।ग्रामीणों ने मामले की जानकारी समाजसेवी विनोद सिंह के सहयोगी को दिया जिसके बाद पहुचे समाजसेवी ने पीड़ित परिवार को पक्का मकान और बहन की शादी करने का जिम्मा उठाया था।