अयोध्या : दहेज हत्या का आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मवई(अयोध्या) ! मवई पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।मवई थाना क्षेत्र के ग्राम वजीराबाद मजरे बंटेया में गत 16 मई को नरेंद्र कुमार की पत्नी सीमा यादव का घर के अंदर आंगन में लगी लोहे की सरिया में फांसी के फंदे लटकता हुआ पाया गया।घटना के समय घर वाले दरवाजे पर सो रहे थे।घर मे सीमा यादव अकेली थी।सूचना पाकर नायब तहसीलदार मौके पर पहुंच कर शव को पी एम के लिये भेज दिया था।सीमा यादव का माइका कोतवाली रूदौली के ग्राम ग्राम छुला मजरे भदावल है।घटना की सूचना पाकर मायके वाले पहुंचे तो उन्होंने सीमा की दहेज के लिये हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी।पुलिस ने पिता शिवप्रसाद यादव की तहरीर पर दामाद नरेंद्र कुमार यादव के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।रविवार को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि आरोपी मियां का पुरवा चौराहे पर खड़ा कहीं जाने के लिये वाहन का इन्तिजार कर रहा है।प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने वरिष्ठ उप निरीक्षक राम चेत यादव सिपाही शिव कुमार,तथा अमित यादव को तत्काल मौके पर भेजा।पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर आरोपी नरेंद्र कुमार को पकड़ लिया प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि नरेंद्र कुमार को 498 ए 304 बी व 3/4 डी पी एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया।