जब सीधे कोरोना मरीज के घर अचानक जा पहुंचे सीएम योगी, बोले- दवा मिली क्या?

…
मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Infection) से प्रभावित मरीजों की स्वास्थ्य व्यवस्था को परखने के लिए शनिवार को मुरादाबाद पहुंचे. जहां सीएम ने पहले कोविड कमांड सेंटर का दौरा करने के बाद अचानक मुरादाबाद जिले के मनोहरपुर गांव का निरिक्षण करने का कार्यक्रम तय कर दिया. ये कार्यक्रम अप्रत्याशित था ,जिसका अंदाज़ा अधिकारियों को भी नहीं था, इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला मनोहरपुर गांव पहुंचा. सीएम योगी के मनोहरपुर गांव में अचानक पहुंचने से लोगों में सीएम को देखने का कुतूहल जाग गया, योगी ने लोगों को देखकर खुद गाड़ी से उतर कर, गांव के गलियों की राह पकड़ ली.
गांव के रास्ते भर चलते-चलते, और लोगों के घरों के सामने खड़े होकर सीएम योगी ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर लोगों से उनका हाल चाल जाना. सीएम ने लोगों से पूछा दवाई वगैरह मिली क्या? क्या आप लोग कोरोना से बचाव का उपाय कर रहे हो? सवालों को पूछने के दौरान मुख्यमंत्री अधिकारियों को लगातार निर्देश भी देते दिखे. इससे पहले उन्होंने पहले इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का दौरा किया और इसके बाद सर्किट हाउस में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की. इसके साथ मुरादाबाद मंडल के अन्य जिलों के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक भी की. ये सारे कार्यक्रम सीएम प्रोटोकॉल के अनुरूप तय थे.
