अयोध्या:मवई में रफ्तार पकड़ रहा कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान

0

मवई में रफ्तार पकड़ रहा कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान

25 फरवरी तक लक्ष्य का 76.01 % लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

सीएचसी अधीक्षक डा0 रविकांत वर्मा ने बताया वैक्सीनेशन में लोग दिखा रहे दिलचस्पी,छूटे लोगों को भी दी जा रही सूचना

इस खबर को भी देखे

मवई(अयोध्या) ! जनपद अयोध्या के मवई ब्लॉक में कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान अब धीरे धीरे रफ्तार पकड़ रहा है।लोग भ्रम व अफवाह को नजर अंदाज कर वैक्सीन लगवाने में खूब दिलचस्पी दिखा रहे है।आंकड़ों पर गौर करे तो अब तक लगभग आठ सत्र का वैक्सीनेशन किया गया।जिसमें निर्धारित लक्ष्य का लगभग 76.01 लोगों ने वैक्सीन लगवाया।
बताते चले कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से चल रहा है।जिसमें सर्व प्रथम टीकाकरण के लिए हेल्थ वर्करों व फ्रंटलाइन वर्करों की सूची बनाई गई।जिले में अफसरों ने लोगों को जागरूक करते हुए बड़े उत्साह के साथ टीकाकरण अभियान को शुरू किया।लेकिन शुरुवाती दौर में मरीजों का इलाज करने वाले हेल्थवर्कर ने ही टीका लगवाने को गंभीर नहीं थे।लेकिन धीरे धीरे लोगों ने दिलचस्पी दिखाई।प्रथम चरण के वैक्सीनेशन अभियान मवई ब्लॉक में 28 जनवरी से प्रारंभ हुआ।जबकि रूदौली सीएचसी में 16 जनवरी से ही टीकाकरण शुरू हुआ था।पहले दिन रूदौली में निर्धारित लक्ष्य का 59% लोगों का वैक्सीनेशन हुआ।जबकि मवई सीएचसी टीकाकरण के प्रथम दिवस 66.08 % लोगों को वैक्सीन लगाई गई।विभागीय आंकड़ों पर यदि गौर करें तो रूदौली सीएचसी में अब तक निर्धारित लक्ष्य का लगभग 64.45 %लोगों का वैक्सीनेशन हुआ जबकि मवई में 76.01% लोगों को वैक्सीन लगाई गई।वही पूरे जनपद में लगभग 72% लोगों का टीकाकरण हुआ।

अलग अलग तिथियों में वैक्सीनेशन की तस्बीर

सीएचसी मवई
दिनांक लक्ष्य लगा टीका प्रतिशत
28 जनवरी 250 167 66.8%
29 जनवरी 250 247 98.8%
2 फरवरी 212 115 54.24%
11 फरवरी 125 80 64 %
15 फरवरी 45 19 42%
18 फरवरी 54 33 61%
22 फरवरी 50 47 94%
25 फरवरी 169 170 100.68%

दूसरे चरण में लगभग 95.17 % लोगों का हुआ टीकाकरण

मवई ! सीएचसी मवई पर 25 जनवरी दिन गुरुवार से दूसरे चरण की वैक्सीनेशन शुरू हुआ।जो शुरूवार की देर शाम तक चला।सीएचसी अधीक्षक डा0 रविकांत वर्मा ने बताया कि 394 लक्ष्य के सापेक्ष 375 लोगों वैक्सीनेशन किया गया।जो लगभग 95.17% रहा।सीएचसी अधीक्षक डा0 रविकांत वर्मा ने बताया गुरुवार की देर शाम तक कुल 172 लोगों का टीकाकरण किया गया।शुक्रवार की सुबह दस बजे से पुनः टीकाकरण प्रारंभ हुआ।शाम 5 बजे दूसरे चरण की दो सत्र में 95.17% लोगों का सफलतम टीकाकरण किया गया।

अगले चरण में आमजन को मिल सकती है कोरोना की वैक्सीन

इस समय दूसरे चरण का वैक्सीनेशन चल रहा है।जिसमें हेल्थ वर्कर व फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण किया जा रहा है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 घनश्याम सिंह ने बताया कि अगले चरण में आमजनमानस को कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण किया सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News