August 29, 2025

अयोध्या : अवैध शराब के विरुद्ध पटरंगा पुलिस का बड़ा अभियान,दस कुंतल लहन बरामद

IMG-20201125-WA0114.jpg

मामले में 55 लीटर अबैध शराब के साथ तीन अवैध कारोबारी गिरफ्तार

अवैध शराब के लिए चिन्हित गांव पासिन पुरवा में की गई छापेमारी

पटरंगा ! पटरंगा पुलिस ने मंगलवार की शाम अवैध शराब के विरुद्ध बड़ा अभियान चलाया।और मुखबिर की सटीक सूचना पर चिन्हित गांव पासिन पुरवा में पुलिस की टीम ने छापा मारकर अवैध शराब के साथ दस कुंतल लहन बरामद किया।इतना ही अवैध शराब बनाते समय तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है।जबकि चार लोग रात का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे।
बताते चले पासिन पुरवा मजरे खण्ड पिपरा गांव में वर्षों से अवैध शराब के गंदे धंधे का अवैध कारोबार होता चला आ रहा है।कई बार पहले के सीओ एसडीएम ने इस गांव में बैठक कर लोगों को समझा बुझाकर लोगों को अन्य रोजगार से जोड़कर अवैध कारोबार पर लगाम लगाए थे।लेकिन अपनी आदत व मजबूरी में ये लोग इस कारोबार को नही छोड़ पा रहे है।फिरहाल मंगलवार की देर शाम पटरंगा एसएचओ अशोक कुमार सिंह ने इस गंदे धंधे के विरुद्ध अभियान चलाया और तीन लोगों को धर दबोचा।थाना प्रभारी ने बताया वे अपनी टीम के साथ पासिन पुरवा गांव के लगभग एक दर्जन घरों में पुलिस टीम ने छापेमारी की तो तीन चार घरों में शराब, शराब बनाने के उपकरण सहित 10 कुंतल लहन बरामद की गई।छापेमारी के दौरान कच्ची शराब बनाने वाले पुरुष मौके से भागने में सफल हो गए लेकिन महिलाएं नही भाग सकी और पकड़ी गई जिन्हें गिरफ्तार कर थाने लाया गया।गिरफ्तार की गई महिलाओं में संतोषा कुमारी पत्नी बच्चन लाल रावत,सुनीता पत्नी ईश्वर लाल व बिमला पत्नी कल्लू रावत का नाम शामिल है।वही बच्चन लाल,रामू, गुडडू व गोल्हा पत्नी नरेश रावत भागने में सफल रहे।
थाना प्रभारी ने बताया बरामद लहन को नष्ट करा दिया गया है।और गिरफ्तार महिलाओं को जेल भेज दिया गया है।फरार कारोबारियों की तलाश जारी है।

इनसेट में

शाम होते ही पासिन पुरवा गांव में लगता है पियक्कड़ों का जमावड़ा।

पासिन पुरवा गांव में अबैध कच्ची शराब का कारोबार काफी दिनों से फल फूल रहा है।शराब का अबैध कारोबार करने वालों के हौसले बुलंद रहते थे हर दिन शाम होते ही शराबियों का जमावड़ा लग जाता हैं और लोग जाम से जाम लड़ा अपनी बर्बादी की इबारत लिखना शुरू कर देते हैं।आखिर इन सब का जिम्मेदार कौन हैं अगर प्रशासन सतर्क हो जाए तो ऐसे धंधों को रोका जा सकता है और लोग इस मिलावटी कच्ची शराब के सेवन से बच सकते है।

वर्दी में छिपे विभीषण छापेमारी से पूर्व ही कारोबारियों को कर दिए सतर्क

पटरंगा पुलिस ने मंगलवार को अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाते हुए चिन्हित गांव पासिन पुरवा के दर्जनों घरों में घेराबंदी कर छापेमारी की।पुलिस की छापेमारी से अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कम्प तो मच गया।लेकिन कोई भी पुरुष अपराधी हाथ न आ सका।हालाकि पुलिस टीम ने दस कुंतल लहन बरामद करने का दावा जरुर किया हैं।लोगों के मुताविक पुलिस की वर्दी में छिपे विभीषण यदि अवैध कारोबारियों को सतर्क न करते तो भारी मात्रा में अवैध शराब व लहन मिल जाती।और कई लोग रंगे हाथ पकडे भी जाते।

छापामार टीम में ये लोग रहे शामिल

पासिन पुरवा गांव में छापेमारी करने गए टीम में एसएचओ अशोष कुमार सिंह के अलावा एसएसआई सुधाकर यादव एसआई हरिवंश यादव कांस्टेबल आकाँक्षा यादव प्रवीण कुमार सिंह रोहित कुमार आशीष यादव सामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading