अयोध्या : पटरंगा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता,70 लाख का सोना बरामद

0

टैक्स चोरी कर लखनऊ से गोरखपुर लेकर जा रहे थे सोने का जेवरात

जांच के दौरान बरामद जेवरातों के नही दिखा पाए कोई कागजात

मुखविर की सटीक सूचना पर जिले की सीमा पुलिस को मिली सफलता,चार व्यापारी गिरफ्तार

पटरंगा(अयोध्या) ! जिले की पश्चिमी सीमा पर स्थित पटरंगा पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है।एसएसपी के निर्देशन में हाइवे पुलिस चौकी के सामने हाइवे पर चेकिंग के दौरान 70 लाख के सोने का जेवरात पकडा गया है।मुखविर की सटीक सूचना के आधार पर सक्रिय हुए थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह व उनकी टीम को सफलता मिली है।सोने के जेवरातों के साथ पुलिस चार व्यापारी को भी गिरफ्तार किया है।जो लखनऊ से गोरखपुर जेवरातों को पहुंचाने जा रहे थे।

पटरंगा थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की जांच पड़ताल हेतु वाहन की चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।अभियान के क्रम में गुरुवार की दोपहर थाने के टीम अलग अलग स्थानों पर वाहन चेकिंग की लिए मुस्तैद थी।कि अचानक मुखविर द्वारा सूचना मिली कि स्विफ्ट कार कुछ संदिग्ध व्यापारी हाइवे से गुजर रहे है।मुखविर की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक एसएसआई सुधाकर यादव हरिवंश यादव के साथ हाइवे चौकी पहुंचे।वहां चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव व उनकी टीम की मदद से हाइवे पर कैप्सूल बैरियर लगाकर वाहनों की तलाशी अभियान चलाया।तभी एक स्विफ्ट गाड़ी लखनऊ की ओर से आई।जिस पर चार लोग सवार थे।सभी की तलाशी ली गई।और वाहन की बारीकी से तलाशी ली गई।तो कागज के चार अलग अलग पैकेटों में पीली धातु सोने की झुमकियां बरामद हुई।जिसका कुल वजन लगभग 1 किलो 8 सौ 10 ग्राम था।बाजार में उसका अनुमानित लागत करीब 70 लाख रुपये बताई जा रही है।पूँछताक्ष में चारों व्यापारी जेवरातों के कोई कागजात नही दिखा पाए।चूँकि मामला टैक्स चोरी से संबंधित था इसलिए थाना प्रभारी ने जिला स्तर के अफसर सहित वाणिज्य कर सहायक आयुक्त अधिकारी आलोक कुमार तिवारी को सूचना दी।वाणिज्य टीम के पहुंचने पर बरामद सोने के जेवरात को उनके सुपुर्द कर दिया।थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों में मो0 अख्तर पुत्र महमूद अख्तर व शोएब अख्तर पुत्र महमूद अख्तर निवासीगण 418/100 पसन्द बाग थाना सहादतगंज जनपद लखनऊ व साजिद अन्सारी पुत्र सत्तार अन्सारी निवासी ग्राम-कन्जिया पोस्ट व थाना माडर,जिला रांची।इसका हाल पता-निकट पुलिस चौकी अम्बरगंज,मकान सईद आशिक अली थाना सहादतगंज लखनऊ है।इसके अलावा चौथा गिरफ्तार संदिग्ध शोएब खान पुत्र रियासत अली खान निवासी 292/173 तुलसीदास मार्ग थाना बाजारखाला लखनऊ के है।

चूक गई लखनऊ व बाराबंकी जिले की पुलिस

टैक्स चोरी कर लाखों रुपये का सोना लेकर व्यापारी लखनऊ से निकलकर बाराबंकी जनपद को क्रॉस कर अयोध्या जिले की सीमा में प्रवेश किए।गलीमत रहा कि यहां की पुलिस चौकन्ना रही।और जनपद में घुसते ही ऐसे बड़े तस्करों को दबोच लिया।जबकि लखनऊ व बाराबंकी पुलिस अपनी कुम्भकर्णी नींद में रही।यदि जागते होते तो ये तस्कर यहां तक न पहुंचते।

अयोध्या जिले की सबसे बड़ी रिकवरी

अयोध्या पुलिस अब तक कई बड़ी घटनाओं को खुलासा किया है।कई बड़ी चोरी की घटना का भी खुलासा कर माल की रिकवरी की है।लेकिन 70 लाख रुपये के सोने की रिकवरी पहली बार हुई है।और ये सफलता जिले के पटरंगा थाने की पुलिस को मिली है।थाना प्रभारी ने बताया कि लखनऊ में नौकरी करने का नतीजा है।वहां उन्होंने काफी अनुभव ग्रहण किया है।इनका दावा अभी और सफलताएं मिलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News