अयोध्या : सुलह के आधार पर एसडीएम के आदेश को नजर अंदाज कर रही पुलिस

रुदौली(अयोध्या) ! पेड़ स्वामी अपना ही पेड़ कटवाने से वंचित है। इसे लेकर पीड़ित परिवार ने उपजिलाधिकारी से गुहार लगाई। जिसे पूर्व के सुलहनामा के आधार पर एसडीएम ने पेड़ लगवाने के हक में पेड़ कटा लेने का आदेश जारी किया। अब पुलिस इसमें हीला-हवाली कर रही है। जिसे लेकर डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार से रुदौली कोतवाली के दरोगा हरिकेश यादव की शिकायत हुई है।
असल में मामला रुदौली तहसील क्षेत्र के गोगावां गांव का है। यहां के निवासी प्रमोद कुमार ने गाटा संख्या 470 पर यूके लिप्ट्स के पेड़ लगाए थे। इस दरमियान कब्जेदारी को लेकर मामला कोर्ट पहुंच गया। गांव के संभ्रांत लोगों के हस्तक्षेप पर दोनों पक्षों में यह सुलह हुआ कि पेड़ प्रमोद कुमार काट लें। इसी आधार पर पीड़ित ने मुकदमा भी उठा लिया। जबकि विवादित भूमि मो. वशी की ही रहेगी। बावजूद विपक्षी दबंगई पर उतारू है। अब जब पीड़ित प्रमोद कुमार पेड़ काटने पहुंचता है तो मो. वशी जन-बच्चों सहित मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। एसडीएम विपिन कुमार सिंह ने बताया कि पेड़ प्रमोद कुमार ने लगाए थे। इसकी रिपोर्ट लेखपाल ने दी है। एक सुलहनामा भी हुआ था, जिसके आधार पर पेड़ उठाने के लिए प्रमोद कुमार के हक में आदेश किया गया है।
