अयोध्या : मवई पुलिस बूथ का घेराव कर भाकियू कार्यकर्त्ताओं ने किया प्रदर्शन
क
िसान नेताओ ने कृषि सुधार विधेयक को पूरी तरह किसान विरोधी बताया
कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सीओ धर्मेन्द्र यादव सहित भारी संख्या में पुलिस बल रहा मौजूद
मवई(अयोध्या) ! भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष अमरेश कुमार यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर मवई पुलिस बूथ पर धरना देकर कर प्रधानमंत्री को संबोधित रूदौली एसडीएम विपिन कुमार को 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।किसानों द्वारा धरना की जानकारी होते ही मवई थाना प्रभारी राम किसन राना भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।वही सीओ धर्मेंद्र यादव व पटरंगा थानाध्यक्ष रतन शर्मा भी फोर्स के साथ मौजूद रहे।
भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष अमरेश कुमार यादव ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि सुधार विधेयक पूरी तरह से किसान विरोधी है जिसका विरोध पूरे देश में भारतीय किसान यूनियन तथा अन्य किसान संगठनों द्वारा किया जा रहा है।आज उसी क्रम में किसान कर्फ्यू एवं चक्का जाम कार्यक्रम के तहत भारतीय किसान यूनियन तहसील रुदौली के कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं किसान मवई रोड ओवर ब्रिज के पास पुलिस बूथ के सामने प्रदर्शन कर निम्नलिखित समस्याओं के समाधान की मांग की है। केंद्र सरकार द्वारा लाया गया किसान विरोधी आवश्यक वस्तु अधिनियम संशोधन 2020 कृषि उपज वाणिज्य एवं व्यापार अध्यादेश 2020 मूल्य आश्वासन समझौता कृषि सेवा अध्यादेश 2020 विधेयक को पूरी तरह समाप्त किया जाए।न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उपज फल एवं सब्जी को खरीदने के लिए कानून बनाया जाए,न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम खरीद पर दंड देने का प्रावधान सुनिश्चित किया जाए।कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू किया जाए।आगामी पेराई सत्र हेतु गन्ना मूल्य का दाम ₹450 प्रति कुंटल घोषित किया जाए और खरीद के 14 दिन के अंदर भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए,और आवारा पशुओं वनरोजों से कृषि को बचाया जाए।इस अवसर पर भाकियू रूदौली तहसील अध्यक्ष अमरेश कुमार यादव जिला सचिव रामकुमार राम बरन केशव राम यादव जयशंकर पांडेय कामता प्रसाद वर्मा मंशाराम रावत लालता प्रसाद भोला सिंह विजय कुमार सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।