अयोध्या : घर से नाराज होकर अयोध्या से तेलंगाना गयी महिला को बच्चो सहित सकुशल लाया गया वापस

अयोध्या : थाना कैन्ट पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है।कैंट क्षेत्र के तेजपुर सआदतगंज की निवासी एक महिला घर से नाराज होकर अपने तीन बच्चो के साथ तेलंगाना चली गई।परेसान परिजनों ने इसकी गुमशुदगी लिखवाई।गुमशुदगी की जांच उपनिरीक्षक भानु साही द्वारा की जा रही थी।विवेचना के दौरान विवेचक ने सर्विलांस के जरिए गुमशुदा महिला की लोकेशन तेलांगना राज्य में होने की निकाली।जिस पर उपनिरीक्षक भानु साही द्वारा राज्य तेलांगना जाकर 24 सितंबर को महिला व उनके बच्चो सहित सकुशल वापस लाया गया व और परिवारजनो को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया।
