अयोध्या : नक कटाई कांड का चौथा अभियुक्त शमशेर आठ माह बाद गिरफ्तार

0

मामले में पुलिस ने ससुर सहित नौ लोगों के विरुद्ध दर्ज किया था मुकदमा।

मामले में फरार चल रहे पांच अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

27 जनवरी की देर रात पटरंगा थाना क्षेत्र के पासिनपुरवा गांव में घटी थी ये भीमत्स घटना

पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा थाना क्षेत्र का बहुचर्चित पासिन पुरवा नक कटाई कांड के चौथे अभियुक्त को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।इस भीमत्स कांड को अंजाम देने वाले पांच अन्य अभियुक्त अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है।जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिश जारी है।
बता दे कि पटरंगा थाना अन्तर्गत पासिन पुरवा मजरे खड़पिपरा गांव में आठ माह पूर्व 27 जनवरी की देर रात ग्रामीणों द्वारा एक भीमत्स घटना को अंजाम दिया गया था।एक विवाहिता(पांच बच्चों की मां) और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक स्थिति में पाये जाने पर विवाहिता के ससुर मनीराम रावत व अन्य गांव वालों ने मिलकर पहले तो दोनों की जमकर धुनाई की और उसके बाद दोनों की नाक काट दी।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों गैर सम्प्रदाय के प्रेमियों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था।जहां दोनों की हालत गंभीर बताते हुए डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया था।घायल प्रेमिका के ससुर मनीराम ने पूछतांछ के दौरान पुलिस को बताया था कि उसका लड़का रमेश सउदिया में नौकरी करता था।उसकी पत्नी अखिलेश कुमारी अपने बच्चों के साथ घर में रहती है।ग्राम खण्डपिपिरा का निवासी काशिफ पुत्र मो0 अहमद जो हम लोगों की गैरमौजूदगी में चोरी छुपे बहू से मिलने घर आता जाता था । जिसको हमने कई बार मना किया लेकिन वह नहीं माना।27 जनवरी की रात लगभग 11.00 बजे जब काशिफ प्रेमिका के कमरे से निकलकर जाने लगा तो प्रेमिका के ससुर अपने परिवार व गांव वालों के सहयोग से पकड़कर उन दोनों की नाक काट दिया।मामले में पुलिस ने कुल नौ लोगों के विरुद्ध धारा 147 148 323 324 326 504 506 व 34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया था।जिसमें मुख्य आरोपी ससुर मनीराम राम समझ उर्फ भद्दे व रामकरन को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।एसओ रतन शर्मा ने बताया मामले में फरार चल रहे चौथे अभियुक्त शमशेर को भी मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।शेष अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News