पटरंगा(अयोध्या) ! कप्तान के अभियान में मिली सफलता,अवैध शराब की सप्लाई करने जा रहे पांच लोग धराये

पटरंगा(अयोध्या)! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध छेड़े गए अभियान में पटरंगा पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है।अवैध शराब का निर्माण कर उसकी सप्लाई के लिए जा रहे अलग अलग गांव के पांच लोग पुलिस द्वारा दबोच लिए गए।इन सभी के पास से 110 लीटर अवैध शराब भी बरामद हुई है।
पटरंगा एसओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुखविर द्वारा सूचना मिली कि चार-पांच लोग पिपिया लेकर सीवन गांव की ओर जा रहे है।मुखविर की सूचना मिलते ही एसएसआई रमेश पांडेय की अगुवाई में एसआई पंकज सिंह रणजीत यादव कांस्टेबल रोहित यादव व प्रवीण कुमार के साथ पुलिस टीम सीवन मोड़ के पास पहुंची।और पांचों व्यक्तियों को रोक जामा तलाशी ली।तो सभी के पास से 1अलग अलग पिपिया में 110 लीटर अवैध शराब बरामद हुई।एसओ संतोष कुमार सिंह ने बताया पकड़े गए लोगों में से पुराय गांव के राज कुमार,राम लखन व नौमीदीन है।इसके अलावा गेरौडा गांव के दिनेश रावत व सहबादचक के फूलचन्द्र रावत सामिल है।सभी के विरुद्ध 60 एक्साइजेड का मुकदमा दर्ज किया गया है।
