July 7, 2025

अयोध्या : एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहीत की जा रही भूमि पर मुवाबजे में असमानता पर भड़के किसान नेता-बोले ये हमे स्वीकार नही

IMG-20200821-WA0147.jpg

किसानों की पंचायत में यूरिया गन्ना मूल्य भुकतान व धर्मपुर गांव में एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहीत होने वाली भूमि का मुद्दा रहा छाया

किसान नेता ने कहा जिले में यूरिया की हो रही कालाबाजारी,तो बकाया गन्ना मूल्य भुकतान में हो रही देरी

अयोध्या ! भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं की एक पंचायत शुक्रवार को उप निदेशक कृषि के कार्यालय कृषि भवन में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ की गई।पंचायत में खाद की कालाबाजारी,बकाया गन्ना मूल्य भुकतान व श्री राम एयरपोर्ट के अधिग्रहित की जाने वाली किसानों की जमीन में मुवाबजे में असमानता का मुद्दा छाया रहा।किसान नेता दिनेश दूबे ने कहा कि समितियो एवं फुटकर विक्रेताओं के यहां यूरिया की कालाबाजारी जोरों पर है।निर्धारित मूल्य 267 रुपये के स्थान पर 300-400 रुपये में यूरिया समिति पर व दुकानदार खुलेआम बेच रहा है जबकि कृषि अधिकारी के अनुसार खाद जनपद में खपत से लगभग 2 गुना आवंटित है तथा उर्वरक निरीक्षकों तहसीलदार व एसडीएम की जांच हेतु ड्यूटी लगाई गई है तथा मुख्यमंत्री ने कालाबाजारी करने वाले लोगों पर एनएसए लगाने की घोषणा भी की है परंतु जनपद में ना तो विक्रेता रसीद दे रहा है ना स्टाक बोर्ड पर लिख रहा है।प्रशासन मंडलायुक्त जिलाधिकारी व अयोध्या जनपद के नोडल अधिकारी डॉ आर के सिंह को लगा रखे हैं उसके बाद भी खाद नहीं मिल पा रही है।इन्होंने बताया कि किसान सम्मान निधि 40 परसेंट किसानों को नहीं मिली है गन्ना भुगतान के साथ ब्याज ऋण योजना में जनपद के पात्र 3500 लाभार्थी फंसे हैं।

ग्राम धर्मपुर तहसील सदर में श्रीराम हवाई अड्डा में ली गई भूमि पर बगल के खेत दूसरे गांव का 9 लाख विसवा तथा धर्मपुर में किसानों को एक लाख लगभग दिया जा रहा है इतना बड़ा अंतर विवाद का कारण बना है।धर्मपुर में 1260 बीघा भूमि है जिसमें 1240 बीघा लिया जा रहा है जबकि भूमि समान है इस पर भारतीय किसान यूनियन ने जल्द समाधान ना होने पर मौके पर धरना प्रदर्शन कर किसानों का सम्मान एवं अधिकार दिलाने का प्रयास करेगा किसान खेत देना नहीं चाहते हैं।इस सम्बंध में किसानों ने पंचायत स्थल पर एक ज्ञापन भी तहसीलदार को सौंपा है।दिनेश दुबे ने कहा कि लॉकडाउन में अधिकारी व सरकारी कर्मचारी तथा पुलिस बेलगाम हो गई है ऐसा लगता है कानून का राज समाप्त हो गया है जंगलराज कायम है परंतु जब तक महात्मा टिकैत के सिपाही हैं इसे सहन नहीं करेंगे आज ही पंचायत में शिव प्रसाद पांडे, डॉक्टर राम जन्म वर्मा, राम गणेश मौर्य, अजय यादव, शांति मौर्य, जिला अध्यक्ष राजकुमार, अरशद मिर्जा, रामकेवल विश्वकर्मा, गीता यादव, लाल बहादुर बर्मा, राम भवन यादव, सुभाष, राम जी, शिवशंकर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading