हरदोई : दुष्कर्म की शिकार मासूम बच्ची को त्वरित अस्पताल पहुंचाने के लिए एसपी ने रोकवा दी ट्रैफिक

हरदोई ! दुष्कर्म की शिकार मासूम की घटना को सुनकर एसपी हरदोई ने जो किया उसकी चंहुओर सराहना हो रही है।28 जुलाई की शाम करीब 7:45 पर थानाध्यक्ष सांडी द्वारा पुलिस अधीक्षक को दूरभाष पर सूचना दी गयी कि सांडी थाना क्षेत्र के एक गांव में 3 वर्ष की एक मासूम बच्ची के साथ उसी के सगे ताऊ ने बलात्कार की जघन्य घटना को अंजाम दिया है।उस समय पुलिस अधीक्षक अपने कैंप कार्यालय में बैठकर सरकारी फाइलों का निस्तारण कर रहे थे कि घटना की सूचना मिलते ही वो तत्काल घटनास्थल की तरफ रवाना हुए।इसी दौरान पीड़िता के जीवन की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सांडी से महिला जिला चिकित्सालय तक रोड को क्लियर रखे जाने हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के साथ-साथ रोड पर पड़ने वाले सभी चौकी इंचार्ज थाना इंचार्ज सभी को रोड पर ड्यूटी पर खड़े रह कर रुट व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु कड़ा निर्देश दिया।बताया गया कि एसओ सांडी की गाड़ी जिससे पीड़िता को जिला चिकित्सालय लाया जा रहा है।कही ट्रैफिक जाम की वजह से उपचार में देरी न हो इसके लिए एसपी ने स्वयं रास्ते मे पड़ने वाले सभी एसओ सीओ चौकी इंचार्ज को सड़क पर मुस्तैद रहकर साफ रास्ता करने का निर्देश दिया।मिलना चाहिए।तथा क्षेत्राधिकारी नगर को जिला महिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की टीम तैयार रखने हेतु स्वयं उपस्थित रहकर व्यवस्था देखने हेतु निर्देशित किया।साथ ही जिला चिकित्सालय से लखनऊ रेफर किए जाने की स्थिति में लखनऊ मार्ग को भी क्लियर रखने हेतु पहले से ही सभी को निर्देशित कर दिया गया तथा लखनऊ में तैनात पुलिस अधिकारियों से सामंजस्य स्थापित कर स्वयं एसपी द्वारा व क्षेत्राधिकारी महोदय के माध्यम से संपर्क कर संपूर्ण आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने हेतु निर्देशित किया गया। जिसका परिणाम यह हुआ कि पीड़िता के जीवन को सुरक्षित रखने में एसपी हरदोई कामयाब रहे।समय से पीड़िता को इलाज उपलब्ध होने से उसकी जान बच गई। दूसरी ओर जनपद के विभिन्न थाने हरपालपुर, बिलग्राम, मल्लावा, माधौगंज,सांडी व स्वाट सर्विलांस टीम की मदद से दुराचारी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसपी अमित कुमार गुप्त द्वारा कड़े निर्देश भी दिए गये।
