अयोध्या : ऑपरेशन कायाकल्प में लगी भ्रष्टाचार की जंक,दूसरी बार ढह गई विद्यालय की बाउंड्री वॉल

अनिल कुमार पाण्डेय
मिल्कीपुर(अयोध्या) ! सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट ऑपरेशन कायाकल्प के तहत परिषदीय विद्यालयों को सजाने संवारने का काम तेजी से चल रहा है वहीं दूसरी ओर मिल्कीपुर ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सराय धनेठी स्थित अंग्रेजी माध्यम में संचालित प्राथमिक विद्यालय मसेढ़ा की दूसरी बार निर्मित कराई जा रही बाउंड्री वॉल भरभरा कर ढह गई है।घटिया निर्माण किए जाने के चलते लगातार दूसरी बार बनकर तैयार विद्यालय की चहारदीवारी के ढह जाने की शिकायत विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक रेफांशु सिंह ने खंड शिक्षा शिक्षाधिकारी से करते हुए प्रभावी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
बताते चलें कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर परिषदीय विद्यालयों का ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत जीर्णोद्धार तथा सौंदर्यीकरण का काम ग्राम पंचायत द्वारा कराया जा रहा है। मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मसेढ़ा में विद्यालय के सौंदर्यीकरण का काम बीते लगभग 2 वर्ष से चल रहा है।ग्राम पंचायत के कार्य में ठेकेदारी व्यवस्था अपनाकर ग्राम पंचायत अधिकारी रवि सिंह द्वारा विद्यालय की बाउंड्री वॉल का कार्य बीते लगभग 10 माह पूर्व करा दिया गया था। किंतु घटिया निर्माण के चलते विद्यालय की समूची बाउंड्री वाल पूरी तरह से गिरकर ध्वस्त हो गई थी।ग्रामीणों ने जब इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित विकास विभाग के अधिकारियों से की तब अपनी गर्दन फंसती देख ग्राम पंचायत अधिकारी ने टूट कर ध्वस्त हुई बाउंड्री का पुनर्निर्माण कार्य शुरू करा दिया था बाउंड्री वॉल निर्माण का कार्य दूसरी बार प्रगति पर था और लगभग 100 फुट बाउंड्री वाल बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुकी थी। बुधवार को प्रातः करीब 8 बजे मामूली की बरसात हुई जिसका परिणाम रहा कि नवनिर्मित बाउंड्री वाल बरसात के पानी की एक धार भी नहीं सह सकी और भरभरा कर पूरी की पूरी दूसरी बार नवनिर्मित बाउंड्री वाल गिरकर ध्वस्त हो गई। विद्यालय पहुंचे इंचार्ज प्रधानाध्यापक रेफांशु सिंह सहित ग्रामीण ग्राम पंचायत अधिकारी का खेल देख दंग रह गए।घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही ग्राम पंचायत अधिकारी रवि सिंह ने अपनी नाकामी छिपाने के उद्देश्य से आनन-फानन में भरभरा कर गिर बाउंड्री वाल को मजदूरों की सहायता से तुड़वाकर अलग कराया। मामले की शिकायत विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने खंड शिक्षाधिकारी मिल्कीपुर प्रमोद कुमार उपाध्याय से करते हुए कार्यवाही की गुहार की है। दूसरी ओर विद्यालय के शिक्षक द्वारा की गई शिकायत के बाद खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद उपाध्याय ने मामले में तत्काल कार्यवाही किए जाने हेतु खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर सहित उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है।
