अयोध्या : अधिवक्ता संघ बीकापुर अध्यक्ष बने श्याम मनोहर पांडेय

बीकापुर(अयोध्या) ! बार एसोसिएसन बीकापुर का वार्षिक चुनाव मंगलवार को सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। सिर्फ अध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ। अध्यक्ष पद के दो प्रत्याशियों श्याम मनोहर पांडेय और मैनुद्दीन के बीच में मुकाबला हुआ। मतदान के बाद मतगणना हुई और शाम को परिणाम की घोषणा भी कर दी गई। चुनाव में अध्यक्ष पद पर श्याम मनोहर पांडेय को 65 मत एव उनके प्ररिद्वन्दी मैनुद्दीन को 47 मत मिला। श्याम मनोहर पांडेय को 18 मतों से विजई घोषित किया गया। अधिवक्ता संघ में कुल मतदाताओं की संख्या 114 है। जिसमें 112 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रसाद पांडेय, सहायक निर्वाचन अधिकारी ब्रजेश यादव ने बताया कि इस बार का चुनाव कोरोना वैश्विक महामारी के चलते अलग तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग के बीच संपन्न कराया गया। चुनाव में केवल अध्यक्ष के पद पर ही दो प्रत्याशी होने के कारण मतदान हुआ है। चुनावी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग एल्डर कमेटी चेयरमैन अवधेश पांडेय, संघ मंत्री राममूर्ति यादव द्वारा भी की गई। परिणाम की घोषणा के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्याम मनोहर पांडेय को चुनाव अधिकारी ने प्रमाण पत्र देकर निर्वाचित घोषित किया है। निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रसाद पांडेय ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान अलग-अलग पदों के लिए कुल 12 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। जांच के बाद त्रुटिपूर्ण होने के कारण 5 नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया था। तथा 7 नामांकन पत्र वैध पाए गए थे। दो प्रत्याशी होने के कारण सिर्फ मतदान अध्यक्ष पद के लिए कराया गया। जबकि मंत्री पद पर सुरेंद्र कुमार पांडेय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर देवीदयाल मिश्र और वरिष्ठ कार्यकारिणी पद के लिए तीन उम्मीदवार उमेश चंद्र पांडेय, ब्रह्मानंद मिश्र और हनुमान दत्त वर्मा निर्विरोध घोषित किए गए हैं। मतदान प्रक्रिया के दौरान कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही।
