July 6, 2025

अयोध्या : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कार्यकर्ताओ के किया स्वागत

img-20200729-wa00025019433497831116283.jpg

अयोध्या। मंदिर की आधार शिला रखने आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन के पूर्व सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या का दौरा किया। राम लला, कनक भवन, हनुमानगढ़ी का दर्शन किया। तथा राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात किया। कारसेवक पुरम में संगठन के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात किया।डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन होना है। इसको लेकर अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा करने के लिए अयोध्या आना हुआ है। उप मुख्यमंत्री के दर्शन पूजन के दौरान उनके साथ मौजूद महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के स्वर्णिम अवसर पर भूमि पूजन करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर अयोध्या की आम जनता में उत्साह का माहौल है। अयोध्या को उसकी महिमा व गरिमा के अनुरुप सजाया जायेगा। पूरे परिवेश को अभियान चलाकर स्वच्छ बनाया जा रहा है। इस महोत्सव को हम दीपावली की भांति मनायेंगे। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि अयोध्या में विकास की नयी पटकथा लिखी जा रही है। पयर्टकों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार कटिबद्ध है। महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा कि पूरे कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौप दी गयी। 4 व 5 अगस्त को हम दीपोत्सव के तरीके से अपनी श्रद्धा व भक्ति रामलला के चरर्णो में समर्पित करेंगे। जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता अनुशासित होता है। अनुशासन के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हम अपने परिवेश को स्वच्छ बनाने के अभियान में अपना योगदान देंगे। दर्शन पूजन के दौरान मौजूद अन्य लोगो में सहकारी बैंक के सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, परमानंद मिश्रा, पूजारी रमेश दास मौजूद रहे। वहीं सर्किट हाउस में स्वागत के दौरान विधायक शोभा सिंह चौहान, डा अमित सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, दिवाकर सिंह, वासुदेव मौर्य मौजूद रहे। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू ने रौनाही से ड्योढ़ी तक मार्ग बनाने की मांग डिप्टी सीएम के समक्ष उठायी। जिसे पूरा करने आश्वासन उनके द्वारा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading