अमेठी :एक बार फिर संग्रामपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता,20 हजार के इनामियाँ अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

संग्रामपुर(अमेठी) ! राजीव सिंह प्रभारी निरीक्षक संग्रामपुर व उनकी टीम के हाथ एक और बड़ी सफलता लगी है।एक बार फिर 20 हजार के इनामियाँ अपराधी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।एक सप्ताह के अंदर ये तीसरी सफलता है।प्रभारी निरीक्षक व उनकी टीम को ये कामयाबी पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग द्वारा अपराधियों के विरुद्ध छेड़े गए धरपकड़ अभियान के तहत मिली है।
बता दे पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण में।अपराध एवं वांछित अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को संग्रामपुर के प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त हेतु निकले थे।कि तभी जरिए मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सोइया गडेरी चौराहे के समीप एक संदिग्ध अपराधी घूम रहा है।प्रभारी निरीक्षक टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और उसे हिरासत में ले लिया।पूँछताक्ष में उसने अपना नाम पता नीरज सरोज पुत्र राम लाल सरोज ग्राम बरतली थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी बताया।पता चला कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति के विरुद्ध संग्रामपुर थाने कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है।जिसमें ये वांक्षित भी है।जिला प्रशासन ने इसकी गिरफ्तारी के लिए इस पर 320 हजार का इनाम भी रखा है।इसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह द्वारा एक सप्ताह में ये तीसरा इनामियाँ अपराधी जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया है।प्रभारी निरीक्षक की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराधी पस्त है।
